Wednesday, December 4, 2024

Bomb threat: बम की धमकी के बाद ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, प्रशासन अलर्ट पर

Bomb threat: मंगलवार को आगरा प्रशासन अलर्ट मोड पर चला गया जब ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को ताजमहल में विस्फोटक लगाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला था, जो बाद में फर्जी निकला.

बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा

पीटीआई के अनुसार, इस ऐतिहासिक स्मारक की सुरक्षा की देखरेख करने वाले एसीपी सईद अरीब अहमद के अनुसार, धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रतिक्रिया की गई और बम निरोधक स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा दल बुला लिए गए. लेकिन पूरे इलाकी की गहन छानबीन के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय को एक ई-मेल मिला था जिसमें ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. हमें ई-मेल के अनुसार कुछ भी नहीं मिला है. सुरक्षा जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अन्य टीमें ताजमहल पहुंच गई हैं.”

Bomb threat: पहले एयरलाइंस और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी

इससे पहले कई बार एयरलाइन कंपनियों को विमान में बम होने की खबरे मिली है. इस साल में कम से कम 1000 ऐसे मौके आए जब ऐसी धमकियां दी गई हलांकि ये सभी फर्जी निकली. लेकिन इनके चलते एयरलाइंस कंपनियों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इसी तरह दिल्ली, बैंगलोर जैसे शहरों में स्कूलों में होने के ईमेल भेजे गए जिससे डर और अफरातफरी का माहौल बना. लेकिन ये भी फर्जी पाए गए.

ये भी पढ़ें-IPS transfer: बिहार में 7 IPS अधिकारियों का तबादला, कुंदन कृष्णन की हुई…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news