ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लाहौर एटीएस ने विमान में बम होने की ख़बर दी जिसके बाद विमान के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतारने की इजाज़त नहीं दी गई और विमान को जयपुर जाने के लिए कहा गया. आपको बता दें ईरान के शहर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा ये विमान महान एयर का है. फिलहाल वायुसेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विमान भारतीय हावाई क्षेत्र से बाहर हो गया है.
भारतीय वायु सेना ने ANI को पुष्टि की कि चीन जाने वाली महान एयर फ्लाइट जिसमें बम का खतरा था विमान अब भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर है। pic.twitter.com/1Lc8TnSXPA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2022
जयपुर में विमान उतारने को कहा गया
ईरान के यात्री विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतारने की इजाजत मांगी थी जिसपर उसे जयपुर जाने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है कि विमान जयपुर जाने की बजाए चीन की तरफ निकल गया है. ख़बर ये बी है कि इसने भारतीय हवाई क्षेत्र को छोड़ चुका है
सुखोई ने भरी उड़ान
ईरान के विमान में खबर के बाद भारतीय वायु सेना को अलर्ट किया गया है. खबर है कि विमान को काबू कर भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकालने वायु सेना ने अपने विमान सुखोई की उड़न भरी है.