Sunday, December 22, 2024

बॉलीवुड की चांदनी ने सेक्स को बताया था घटिया , आइए जानते है क्या कहा था Sridevi ने?

बॉलीवुड में ‘चांदनी’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री Sridevi ने 24 फरवरी 2018 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर कोई यकीन ही नहीं कर पाया था कि अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं. श्रीदेवी की दुबई के एक होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. बॉलीवुड की बीसवीं सदी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी की 54 साल की उम्र में अचानक मौत से उनके फैन हैरान थे.

 Sridevi
                                                                   Sridevi

वही कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान प्यार और शादी से पहले सेक्स के बारे में श्रीदेवी ने ऐसा कुछ कहा था जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. वैसे ये बात तो सभी को पता है कि बोनी कपूर से शादी करने से पहले ही श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई थीं. जबकि सेक्स के बारे में श्रीदेवी ने कहा था कि आज के समय में शादी से पहले मानों सेक्स का ट्रेंड ही चल गया है. मुझे नहीं पता लोग शादी से पहले सेक्स कैसे कर लेते हैं.

वन नाईट स्टैंड और केजुअल सेक्स को Sridevi ने कहा था घटिया

दरअसल प्यार के बारे में श्रीदेवी का कहना था कि आजकल के बच्चों के लिए प्यार की क्या वैल्यू है ये तो मुझे पता नहीं लेकिन मेरे लिए प्यार सिर्फ आईलवयू कह देना और फिजिकल अट्रैक्शन प्यार नहीं हैं ,प्यार का एक अस्तित्व है. श्रीदेवी ने स्टारडस्ट से कहा था की आजकल शादी से पहले सेक्स ट्रेंड बन चुका हैं. उन्होंने वन नाईट स्टैंड और केजुअल सेक्स को घटिया बताया था और कहा था की “आजकल कई अफेयर्स और शादी से पहले सेक्स करना ट्रेंड बन चुका है लेकिन मैं कभी ऐसा नहीं कर सकी. मुझे नहीं पता कि वे इसे कैसे मैनेज करते हैं.

ये भी पढ़ें : Rahat Fateh Ali Khan ने अपना पिता फर्रुख फतेह अली खान को बताया ‘हिटलर’

श्रीदेवी ने कहा था की मेरे लिए सेक्स जरुरी नहीं हैं . एक दूसरे को समझना यही प्यार हैं. उन्होंने कहा था “कुछ लोग वर्जिनिटी को एक महिला की कीमती संपत्ति मानते हैं, जिसे वह शादी के बाद पति के साथ ही खो सकती है. श्री देवी को लेकर हमेशा से ऐसे ही चर्चाएं रही थी की वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी. लेकिन बोनी कपूर ने इससे इनकार किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था की जाह्नवी कपूर का जन्म उनके और श्री देवी के शादी के बाद हुआ था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news