Sunday, December 22, 2024

Bollywood Singer Arijit Singh ने कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मांगी माफी, बोले- मैम आपका आभार और धन्यवाद

Arijit Singh Concert Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के दुनियाभर में चाहने वाले हैं. शाहरुख खान की फिल्म रईस में माहिरा लिड रोल में नज़र आई थी. अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे उन्हें अरिजीत के साथ लाइव कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैं. इस वीडियो में सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने लाइव चल रहे है म्यूजिक कॉन्सर्ट में उनसे माफी मांगी उसके उसके बाद उनके लिए ‘जालिम’ गाना भी गाया. वायरल वीडियो में सिंगर को एक्ट्रेस के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, अरिजीत सिंह पहली नज़र में माहिरा को पहचान नहीं पाए थे.

वीडियो में अरिजीत सिंह ने माहिरा से मांगी माफी

वीडियो में अरिजीत सिंह को दर्शकों के सामने माहिरा खान का इंट्रोडक्शन कराते हुए देखा जा सकता है. वहीं पहली नज़र में अरिजीत सिंह माहिरा को पहचान नहीं पाते हैं. वीडियो में सिंगर को बोलते हुए सुना जा सकता है कि आप लोग हैरान हो रहे होंगे, क्या में खुलासा कर दू…. लेकिन मुझे थोड़े अलग अंदाज़ में खुलासा करना चाहिए. क्या हम कैमरा उस तरफ कर सकते हैं? मैं एक शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा हूं, तभी याद आया की मैंने उनकी फिल्म के लिए गाना गाया था.

 

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बहन की अनोखी पहल, सोशल मीडिया पर चलाया #Nyay4SSRJanAndolan

आपको बता दे कि वायरल वीडियो सिंगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए गाना गाते दिखाई दिए, जिसके बाद उनसे माफ़ी मांगी. अरिजीत सिंह ने कहा कि देवियों और सज्जनों माहिरा खान मेरे ठीक सामने बैठी हैं. मैं जो गाना गए रहा था ‘जालिम’ वो इनकी फिल्म का गाना है. इसके बाद अरिजीत सिंह ने कहा कि आप यहां आई इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. सिंगर अरिजीत सिंह फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोडते हैं.

माहिरा खान का बॉलीवुड डेब्यू

माहिरा खान को ‘हमसफर’, बिन रोये, हम कहां के सच्चे वे जैसे पॉपुलर पाकिस्तानी शो और सीरीज में काम किया है. उन्होंने 2016 में शाहरुख खान के सात एक्शन थ्रिलर फिल्म रईस में बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद से इनकी फैन फोल्लोविंग भारत में भी बढ़ गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news