Monday, December 23, 2024

साउथ की मेगा बजट फिल्म में Bobby Deol की एंट्री , ट्रेलर देख बाहुबली को भूल जायेंगे लोग

मुंबई :  हाल ही में Bobby Deol की नयी फिल्म और वेब सीरीज ने दर्शको में नया फैंस बेस क्रिएट किया है. आश्रम और लव हॉस्टल के बाद फैन्स को बॉबी देओल की अगली फिल्म का इंतज़ार रहता हैं.  अब Bobby Deol के फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आयी है . OTT प्लेटफार्म और बॉलीवुड फिल्मों के बाद बॉबी देवोल बहुत जल्द ही साउथ की मेगा बजट फिल्म में नजर आने वाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बहुत जल्द Bobby Deol Pan India स्टार बनकर अपनी एक नई पहचान बनाने वाले है.

bobby deol love hostel
bobby deol love hostel

दरअसल, साउथ फिल्मो में सिंघम के नाम से मशहूर सूर्या अपनी फिम्लों को लेकर काफी चर्चे में रहते हैं. लेकिन इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म कंगुवा का टीजर देख दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए. वैसे तो यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है. लकिन इस फिल्म के टीज़र ने अभी से काफी सुर्खियां बटोर ली है. इसी बीच कंगुवा फिल्म को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आयी है. जो हैरान कर देने वाली है ज्यादातर साउथ की फिल्म हिंदी ,अंग्रेजी ,तेलुगु ,मलयालम ,तमिल और कन्नड़ में होती है. लेकिन इस बार कंगुवा फिल्म भाषाओं का रिकॉर्ड तोड़ देने वाली है.

Bobby Deol की कंगुवा 38 भाषाओं में होगी रिलीज़

बताया जा रहा है की सूर्या की यह फिल्म 20-30 नहीं बल्कि 38 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. तेलुगु 360 के मुताबिक कंगुवा आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में 38 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. वही इस फिल्म में सूर्या एक योद्धा का किरदार करते दिखाई देंगे. इन दिनों सूर्या का पूरा ध्यान कंगुवा पर है और शूटिंग की फॉर्मलिटीज इस साल पूरी हो जाएंगी. सूर्या फिल्म में छह अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं खुशखबरी ये है कि उनके साथ इस फिल्म में दिशा पटानी और सबके चहेते बॉबी देओल, जगपति बाबू भी दमदार रोल में नजर आएंगे. हलांकि इनके रोल को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.

आपको बता दे की सूर्या की यह 42वीं फिल्म है. वही उनके फैंस ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग भी दिया है. इस फिल्म को अलग अलग भाषाओ में रिलीज़ करने की तैयारी है. इस फिल्म से दिशा पटानी और बॉबी देओल तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. सबसे खास बात ये है कि फैंस को इंतजार है बॉबी के डेडली लुक का. क्योंकि टीजर में जब सुर्या ही इतने खतरनाक दिख रहे है तो विलेन के किरदार में बॉबी तो धमाल ही मचा देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news