पटना के पास मनेर में गंगा नदी में हुए नाव हादसे में पांच लोग लापता है.
रविवार देर शाम गंगा नदी में दो नाव आपस मे टकरा गई. नाम में 50 लोग सवार थे.ये सभी लोग मवेशियों के लिए घास काट कर लौट रहे थे.घटना मनेर अंचल के शेरपुर घाट के पास हुई . प्रशासन ने 45 लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला. लापता लोगों को ढ़ूंढने के लिए एनडीआरएफ को लगाया गया है .इलाके के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. एनडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.