Sunday, February 23, 2025

Atiq Ahmad: अतीक के ऑफिस में मिले खून के धब्बे शाहरुख के थे, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

24 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के चकिया कार्यालय में जो खून के धब्बें मिले थे उसके राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक शाहरुख को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अतीक के दफ्तर में जो खून मिला वो शाहरुख का था.

चोरी करने अतीक के दफ्तर में गया था शाहरुख

पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद के चकिया कार्यालय जो आंशिक रूप से ध्वस्त एक इमारत है, उसमें लोहे की चोरी करने के लिए घुसा था शाहरुख. गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने अपना गुनाह काबुल कर लिया है. शाहरुख ने बताय कि मलबे से लोहा निकालते समय वह घायल हो गया था. शाहरुख ने पुलिस को बताया कि उसके साथ एक साथी भी था जो ऑफिस के बाहर खड़ा होकर लोगों पर नजर रख रहा था. शाहरुख का कहना है कि जब वह घायल हो गया और खून बहने लगा तो उसे जो भी कपड़ा मिला, उसने उससे खुद को साफ किया और पास की एक दुकान पर गया और खून साफ करने के लिए पानी की बोतल खरीदी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे.

पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है

वहीं डीसीपी दीपक के मुताबिक, पुलिस ने शाहरुख के बयानों की पुष्टि करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि, शाहरुख नशे का आदी है और उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है.

24 अप्रैल को अतीक के दफ्तर में पुलिस ने क्या देखा था

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जब पुलिस प्रयागराज के चकिया इलाके में मौजूद अतीक अहमद के दफ्तर जांच के लिए पहुंची तो उसे वहां खून से सने कपड़े और चाकू मिले था. पुलिस ने बताया था कि दफ्तर में जगह-जगह खून के धब्बे थे. जो बहुत पुराने नहीं लग रहे हैं. इसके अलावा सारा दफ्तर अस्त व्यस्त पड़ा था . पुलिस के मुताबिक चीजें यहां वहां फेंकी हुई थी. दफ्तर में एक सफेद रंग का दुपट्टा और कुछ टूटी हुई चूड़ियां भी मिली थी.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों को मिला ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का साथ, पीटी उषा के बयान से नाराज़ पहलवान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news