नई दिल्ली : राजस्थान Rajasthan में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में 83 लोगों के नाम हैं. इन 83 लोगों में राजस्थान Rajasthan की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी शामिल हैं. वसुंधरा राजे को झालरपाटन से टिकट मिला है. वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर की सीट बदल कर उन्हें तारानगर भेज दिया गया है. इससे पहले वे चुरु से चुनाव जीते थे. राजेंद्र सिंह राठौर की जगह पर हरलाल सहारण को चुरु से टिकट दिया गया है.इसके अलावा नागौर से ज्योति मिर्धा और चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया गया है.सतीश पूनिया को आमेर से वहीं विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से प्रत्याशी बनाया गया है.
Rajasthan BJP 2ND LIST .. देखिये पूरी लिस्ट …
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (2/2) pic.twitter.com/ykwI0zgSdI
— BJP (@BJP4India) October 21, 2023
राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाया गया है. दीप्ति माहेश्वरी बीजेपी नेता किरण माहेश्वरी की बेटी हैं. किरण माहेश्वरी के निधन के बाद हुए उपचुनाव में अपनी मां की सीट से दीप्ति माहेश्वरी निर्वाचित हुई थीं.
ये भी पढ़ें :- Rajasthan Congress first list: राजस्थान में कांग्रेस ने जताया महिलाओं पर भरोसा, 33 में से 9 महिला उम्मीदवार
नाथद्वारा विधानसभा सीट से कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट मिला है जिनका संबंध मेवाड़ के पूर्व शाही घराने से है और कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीं बीकानेर पूर्व से पूर्व राजघराने से संबंध रखने वाली सिद्धी कुमारी को टिकट दिया गया है , वो बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़ेंगी. सिद्धि इससे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुकी है, और जीती भी थी .
200 में से 124 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
राजस्थान विधानसभा में कुल सीट 200 है. इसमें से बीजेपी अब तक 124 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. राजस्थान विधानसभा में कुल सीट 200 है. बीजेपी ने राजस्थान के लिए पहली सूची में 41 नामों की घोषणा की थी जिसमें से 39 सीटें ऐसी हैं जो पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी.यही कारण है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 केंद्रीय मंत्रियों / सांसदों को मैदान में उतार दिया है.