Sunday, February 23, 2025

Karnataka Election 2023: BJP का घोषणापत्र जारी, 3 मुफ्त सिलेंडर, नंदिनी दूध और समान नागरिक संहिता का वादा

सोमवार को कर्नाटक में मतदान के 9 दिन पहले बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. बेंगलुरु में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील और अन्य नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी ‘विजन डॉक्यूमेंट’ को बीजेपी ने प्रजा प्राणलाइक (लोगों का घोषणापत्र) कहा हे.

घोषणापत्र AC कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है – जे.पी. नड्डा

घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि, “जब बी.एस. येदियुरप्पा जी ने यहां की सत्ता संभाली और बाद में बोम्मई जी ने जारी रखा, तो मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार ने आपदा को अवसर में बदल दिया. इसी कारण कर्नाटक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंच गया है. सिद्धारमैया की सरकार के दौरान प्राकृतिक संसाधन को लूटा जा रहा था और अपराधियों को भागने दिया गया और वोट बैंक के लिए राजनीति की जा रही थी.”

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी ने घोषणापत्र बनाने में काफी मेहनत की है, “कर्नाटक के लिए घोषणापत्र AC कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित अभ्यास किया गया है. इसे बनाने से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किए गए और लाखों घरों से जोड़ा गया. हम डबल-इंजन की सरकार हैं और उनकी ट्रबल-इंजन की है, हम यहां विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को ब्रेक ही देते हैं.”

घोषणापत्र में बीजेपी ने किया समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने और गरीब परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध और तीन एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “हमारा घोषणापत्र लगभग 6 विषयों पर केंद्रित है- खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, सुनिश्चित आय सहायता, सभी के लिए सामाजिक न्याय और सभी के लिए विकास एवं समृद्धि पर केंद्रित है.”

वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “हमने सभी मुद्दों जैसे महिला और किसानों सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखा है, घोषणा पत्र बहुत अच्छा है. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं और अगली सरकार बनाएंगे.”

ये भी पढ़े- Nand Kumar Sai: छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने छोड़ी BJP, थामा कांग्रेस का हाथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news