Thursday, December 12, 2024

छत्तीसगढ़ के लिए BJP की Star campaigners की लिस्ट जारी, जानिए कौन कौन है इस लिस्ट में

नई दिल्ली :  पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद अब पार्टियां चुनाव जीतने के लिए ताबड़तोड़ कोशिशों में लगी है. बीजेपी ने इस कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों Star campaigners की सूची जारी की. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए 40 स्टार प्रचारकों Star campaigners की लिस्ट जारी की है.

पढिये Star campaigners पूरी लिस्ट

पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री और सीएम शामिल

इस सूची में बीजेपी ने चुनाव की जिम्मेदारी 8 केंद्रीय मंत्रियों समेत 40 लोगों को सौंपी है. इसमें पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,  गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.इस लिस्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद हैं.इसके अलावा छत्तीसगढ़ के गुरु बालदास और अन्य 11 नेता शामिल हैं.  मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखे गये हैं. छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी ने अपने सबसे मंजे हुए प्रचारकों की फौज चुनाव प्रचार में उतार रही है . इस टीम में पीएम मोदी से लेकर स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया तक शामिल हैं.

आपको बता दें कि अगले महीने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराये जायेंगे. पहले चरण में 20 सीटो के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान कराये जायेंगे. मतगणना 3 दिसंबर को कराई जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news