प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत को उनकी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के एजेंडे की जीत बताया और कहा कि राज्यों में इसकी हैट्रिक 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक की गारंटी है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ लोग तो कह रहे हैं आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।”#ElectionResults pic.twitter.com/TjR9b9sNSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
पीएम ने INDIA गठबंधन पर साधा निशाना
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नज़र नहीं आता है.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नज़र नहीं आता… pic.twitter.com/qPWjkXpkgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
पीएम ने विपक्ष को दी चेतावनी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, “आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं, जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं… ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं, जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं… ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन… pic.twitter.com/MPaMFM2H62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
पीएम मोदी रविवार को जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे. जहां पीएम के स्वागत के साथ ही बीजेपी ने जश्न का इंतजाम भी किया था.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव में पिछड़ी कांग्रेस, खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA Alliance की बुलाई…