रविवार को पटना में हुई इंडिया महागठबंधन की रैली लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. एक तरफ जहां इसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के एक मंच पर आने को लेकर चर्चा है तो दूसरी तरफ आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव Lalu Yadav के पीएम मोदी को लेकर किए गए हमले की चर्चा है. अब इस चर्चित रैली को लेकर बीजेपी एफआईआर कराने जा रही है.
बीजेपी के युवा प्रदेश प्रवक्ता ने दी लिखित शिकायत
रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के दौरान आरजेडी सुप्रीमों के पीएम नीतीश मोदी को लेकर किए हमले से बीजेपी आहत है. इसी सिलसिले में बीजेपी के युवा प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह उर्फ कल्लू ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी है. उनकी मांग है कि पुलिस पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज करे.
लालू यादव ने पीएम पर क्या की थी टिप्पणी
तो आपको बता दें रविवार को पटना के गांदी मैदान में आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवारवाद को लेकर हमला करने पर कहा था कि, ‘मोदी कोई चीज है क्या है. ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास परिवार नहीं है. आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में दाल-बाढ़ी छिलवाता है. आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलावाया? राम-रहीम के बंदों में, देश में नफरत फैला रहे हैं.”
औह भाई भाई 🔥🔥🔥
लालू यादव तो एकदम पुराने अंदाज मे दिखे आज pic.twitter.com/VA6stelRan
— काव्या AAP (@bindass_ladki) March 3, 2024