Thursday, February 6, 2025

BJP कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर किया विरोध

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय: तेलंगाना के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी द्वारा बिहार के डी.एन.ए एवं विशेषकर लव कुश समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज बेगूसराय के BJP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस सहित तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

प्रदर्शन के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब से इंडिया गठबंधन बना है ये लोग देश को बांटना चाह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने डीएनए की बात कर बिहार को गाली देने का काम किया है. यह कभी बिहारी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि वह देश को बांटना चाह रहे हैं.आने वाले 2024 के चुनाव में फिर से एक बार केंद्र में बीजेपी की सरकार होगी. इस बेइज्जती का जनता चुनाव में जवाब देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की कुछ जाति का DNA गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार के लोगों को गाली देने वाला तेलंगाना के मुख्यमंत्री खुद दोमुहां है.

ये भी पढ़े: Nalanda में रेलवे ट्रैक किनारे मिला छात्रा का शव, हादसे में मौत…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news