पटना : जाति गणना की रिपोर्ट जारी होते ही एक बार फिर से बिहार में जाति की राजनीति शुरु हो गई हैं. बिहार में बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही राज्य में यादव सम्मलेन ( Bjp Yadav Sammelan) का आयोजन करेगी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की देख रेख में इस Bjp Yadav Sammelan का आयोजन 14 नवंबर को पटना के बापू सभागार में किया जायेगा. भाजपा के तरफ से बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में 20 से 40 हज़ार तक यादव शामिल होंगे.
इस सम्मेलन के बारे में जब बिहार बीजेपी के नेता नवल किशोर यादव पत्रकार सम्मेलन में बता रहे थे, तब उन्होंने एक बड़ी बात कही. नवल किशोर यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तुलना कंश से करते हुए कहा कि पीएम मोदी कृष्ण हैं. भगवान कृष्ण का रिश्ता गुजरात से था और पीएम मोदी गुजरात से हैं.
Bjp Yadav Sammelan से पहले लालू प्रसाद बने कंश ?
बीजेपी नेता नवल किशोर ने विपक्षी गठबंधन के लोग हमारे सनातन धर्म को लेकर काफी गलत बातें बोलते हैं.हमारे देवी देवताओ को भी लेकर काफी बुरा भला बोलते हैं. इन बातों को लेकर यादव समुदाय के लोग भड़के हुए आने वाले समय में यादव समुदाय इन्हें जरूर सबक सिखाएगा.
Bjp Yadav Sammelan में 20-40 हजार य़ादव लेंगे BJP की सदस्यता
नवल किशोर ने भाजपा यादव सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में 20 से 40 हज़ार तक यादव समाज से आने वाले लोग शामिल होंगे. ये हमारे लिए एक बड़ी सफलता है. यादव समुदाय के लोगों को समझ आएगा की कौन उनके हितैषी हैं और कौन सी पार्टी उनके बारे में सोचती है.वही राजद के लोग बस अपने परिवार के अलावा किसी और का भला नहीं सोचते है.
लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष
वही लालू य़ादव की ओर इशारा करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि आज भी ऐसे बहुत लोग है मांस मच्छी नहीं खाते है और तुलसी की माला लेकर रखते है. वही कुछ लोग ऐसे है जो मांस मच्छी खाकर सनातन धर्म पर उलटी सीधी बातें करते है. आज भी समाज में कुछ लोग कंश बनकर घूमते है, तो कुछ कृष्ण बनकर समाज की सेवा करते है. भाजपा यादव पार्टी को हमेशा से ही इज़्ज़त देती है और आने वाले समय में मंत्रि मण्डल में शामिल भी करेगी.