10 लाख युवाओं को रोजगार देने, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मसलों पर बीजेपी पटना के गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक गुरुवार को बीजेपी मार्च निकाल रही है. बीजेपी के मार्च के लिए सुबह से ही गांधी मैदान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा होने लगे थे. मार्च से पहले बिहार बीजेपी के नेताओं ने वहां जमा लोगों को संबोधित किया. मार्च को सुबह 11 बजे से गांधी मैदान से शुरू होना था लेकिन भाषणों के चलते 12 बजे के बाद ये मार्च शुरु हो पाया.
किस रास्ते से होकर मार्च विधानसभा पहुंचेगा
आपको बता दें, गांधी मैदान से शुरु होने वाला यह मार्च डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल होते हुए विधानसभा तक जाएगा.
गुरुवार को बीजेपी पटना में शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल नीति, भ्रष्टाचार और बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं जैसे मुद्दों को लेकर मार्च कर रही है. बीजेपी के मार्च में उसके बड़े नेता शामिल है.#biharteacher #biharpolitics #BiharNews #patna #BiharVidhansabha pic.twitter.com/c1lxjEMiLB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 13, 2023
किन मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च कर रही है बीजेपी.
बीजेपी का गुरुवार का मार्च, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना, ये सवाल पूछने की 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के महागठबंधन सरकार खास कर तेजस्वी यादव के वादा का क्या हुआ के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जमीन के बदले नौकरी मामले में चार्जशीटेड होने के बाद इस्तीफे की मांग को लेकर है.
बुधवार रात पटना में फाड़े गए बीजेपी के बैनर-पोस्टर
विधानसभा मार्च को लेकर बिहार बीजेपी ने पटना के सड़क चौराहों को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया था. गांधी मैदान से लेकर बेली रोड और वीर चंद्र पटेल मार्ग तक सैकड़ों पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे. लेकिन बुधवार रात को पटना की सड़कों पर लगे बीजेपी के विधानसभा मार्च के इन पोस्टर फाड़ दिए गए. रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों ने फाड़े पोस्टर.
विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन
इस बीच बिहार विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा जारी रहा. शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल नीति, भ्रष्टाचार और बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं जैसे मुद्दों के साथ ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने सदन में नारेबाजी की. हंगामा इतना बढ़ा की स्पीकर ने बीजेपी के दो विधायकों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिए. बीजेपी के 2 विधायक, कुमार शैलेंद्र और जीवेश मिश्रा को नारेबाजी करने और सदन में हंगामा करने पर स्पीकर ने बाहर निकाल दिया. स्पीकर के कहने पर मार्शल्स ने इन दोनों विधायकों को जबरदस्ती सदन से बाहर निकाला. जिसके बाद नाराज़ बीजेपी ने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगा सदन से वॉक आउट किया. बीजेपी के नेता सदन के बाहर प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
#WATCH बिहार: विधानसभा में शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाने के बाद बिहार विधानसभा से भाजपा के दो विधायकों को मार्शल आउट किए जाने के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/DhBn0EvxOM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023