BJP Sankalp Patra Part-3 : बीजेपी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौरा में अपने घोषणा पत्र का तीसरा पार्ट संकल्प पत्र पार्ट -3 जारी किया है. इसे गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया.संकल्प पत्र जारी करते हुए गृहमंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने केजरीवाल के जैसा झूठा इंसान अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है. अभी कुंभ लगा हुआ है, केजरीवाल वहां जाकर डुबकी लगा लो,तो झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे.
BJP Sankalp Patra Part-3: अमित शाह ने केजरीवाल पर लगाये घोटाला करने क आरोप
अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों से लेकर मंदिरों और गुरुद्वारों तक को नहीं छोड़ा. सबके लिए ठेके दिए जिसमें हजारों करोड़ का घोटाला किया.अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने हर चुनाव लोगों से झूठे वादे किए हैं,वहीं भाजपा कभी किसी से झूठे वादे नहीं करती हैं.
बीजेपी ने 7 जनवरी इश संकल्प पत्र का पहला भाग और 21 जनवरी को दूसरा भाग जारी किया था. पहले भाग को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विकसित दिल्ली की नींव बताया गया था, वहीं दूसरे भाग में फ्री ही फ्री का ऐलान हुआ. संकल्प पत्र के दूसरे हिस्से को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लांच किया था.
संकल्प पत्र 3 की खास बातें
एक लाख से अधिक जनता से सुझाव लेकर बनाया मेनिफेस्टो
संकल्प पत्र के नाम से चुनाव का मेनिफेस्टो का तीसरा हिस्सा जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. भजपा कभी कोरे वादे नहीं करती है. संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा एक लाख आठ हजार लोगों से सुझाव लेने के बाद बनाया गया है. संकल्प पत्र बनाने से पहले 62 तरह के समूहों के साथ बैठक की गई. भाजपा का ये संकल्प पत्र दिल्ली के बजट और दिल्ली की जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है.
केजरीवाल पर 4 बंगले मिलाकर एक शीशमहल बनाने का आरोप
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लोगों से ढेर सारे वादे कर लिये लेकिन उसे पूरा करने के लिए उनके पास न उत्साह है न संकल्प. रेजरीवाल ने कहा था कि वो सरकारी बंगला नहीं लेंगे लकिन बगला भी लिया और 10 साल से अधिक रहे भी. बंगले को बनाने में 51 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिया,. करोड़ों के सामान लगवा लिये. मैं पूछता हूं कि जो पार्टी अन्ना के आंदोलन से जन्मी, उसने कहा था कि वो न गाड़ी लेंगे और न घर.
मोहल्ला क्लिनिक बनाकर लोगों को ठगा- अमित शाह
अमित शाह ने दिल्ली की आप सरकार के बहाने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक बनाकर भी दिल्ली के लोगों को ठगा ही है. मोहल्ला क्लिनिक के अंदर ना ऑपरेशन हो सकता है, ना एक्स-रे मशीन है. ना विशेषज्ञ डॉक्टर हैं.मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर अस्पतालों के वादे से मुकर गए. अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या दोगुना करने, घरों में सातों दिन स्वच्छ और मुफ्त जल देने का वादा भी पूरा नहीं किया.
करप्शन चार्ज में जेल गये मंत्रियों की जमानत को क्लीन चिट कहते हैं- अमित शाह
शाह ने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री हर दिन में 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरे राज्यों पर आरोप लगाते हैं, ये खुद प्रदूषण दूर नहीं करते। करप्शन मुक्त करने का वादा किया था और आप, आपके मंत्री करप्शन में ही जेल गए। बेल मिलते ही कहते हैं कि मैं पाक-साफ हूं। आप मुगालते में रहिए, न जनता को मूर्ख बनाइए। बेल है, केस चलना है। बेल को क्लीन चिट कहकर आप आरोपों से बच नहीं सकते।