12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को सिराज से, अनिल शर्मा को मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती को ऊना से टिकट दिया गया है.
सिरजा में होगा दिलचस्प मुकाबला
सिराज सीट पर सीएम की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. यहां से कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार के तौर पर चेतराम ठाकुर के नाम की घोषणा कर चुकी है.
बीजेपी की 62 की लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवार शामिल
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 7 प्रतिशत से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जारी 62 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया है. टिकट पाने वाली महिला उम्मीदवार है इंदिर कपूर चंबा से, मौजूदा मंत्री सरवीण चौधरी को शाहपुर से टिकट दिया है. रीता धीमान को इंदौर से, तो रीना कश्यप को पच्छाद से और शशि बाला को रोहडू से उम्मीदवार बनाया गया है.
एक मंत्री समेत 11 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा
बीजेपी ने अपने 15 प्रतिशत से ज्यादा मौजूदा विधायकों की छुट्टी कर दी है. जारी 62 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 11 मौजूदा विधायकों के नाम गायब है. इसमें एक मंत्री भी शामिल हैं.