Monday, December 23, 2024

Sanatan Dharma row: सनातन धर्म का अपमान इंडिया गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है-रवि शंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक बार फिर इंडिया गुट हमला बोला. बीजेपी नेता ने इंडिया गुट पर अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला करने का एक छिपा एजेंडा रखने का आरोप लगाया. उन्होंने सनातन धर्म के बारे में डीएमके नेताओं की लगातार आलोचनात्मक टिप्पणियों के बीच विपक्षी नेताओं की “चुप्पी” सवाल उठाए.

सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी इस मामले पर जितनी देर तक चुप्पी साधेंगी, उतना ही यह स्पष्ट होगा कि सनातन धर्म का विरोध करना इंडिया गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है.

उद्धव ठाकरे के गोधरा 2 बयान पर भी बरसे रवि शंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, “सनातन विरोध इस तथाकथित घमंडिया गंठबंधन का संकल्प है. उद्धव ठाकरे कहते हैं कि अगर प्रभु राम के मंदिर का उद्घाटन होगा तो गोधरा जैसा नरसंहार हो जाएगा. इसका क्या मतलब है? ऐसी बात स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के पुत्र कह रहे हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में देश में नई ऊंचाई और साहस का परिचय दिखाया.”


बख्तियारपुर का नाम बदलने की रखी मांग

बीजेपी नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सनातन धर्म की बहस को आगे बढ़ते हुए कहा कि,”मेरे क्षेत्र के बगल में नालंदा विश्वविद्यालय है जिसका चित्र राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रि भोज में लगाया था और दिखाया गया कि भारत की ज्ञान परंपरा क्या थी. बख्तियार खिलजी ने उसे जलाया था और वे 6 महीने तक जलता रहा. वहां हमला करने वाले बख्तियार खिलजी के नाम पर बख्तियारपुर है. उसका नाम बदलने में नीतीश कुमार का समर्थन जरूरी है लेकिन वोट बैंक के लिए वे ये भी नहीं करेंगे.”

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 21 सितंबर को लैंड फॉर जॉब घोटाला में लालू के खिलाफ ताजा चार्जशीट दायर कर सकती है सीबीआई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news