Friday, November 22, 2024

BJP bypolls List: उत्तर प्रदेश और राजस्थान उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिए किसे कहा से मिला टिकट

BJP bypolls List: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाले आगामी उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस नई सूची के साथ ही पार्टी ने राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले उपचुनावों में शामिल होने जा रही सभी सात विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

BJP list for UP, Rajasthan bypolls
BJP list for UP, Rajasthan bypolls

राजस्थान के लिए सातों उम्मीदवारों की हुई घोषणा

आज जारी लिस्ट में राजस्थान के चौरासी (एसटी सीट) से पार्टी ने कारीलाल ननोमा को टिकट दिया है. इससे पहले 19 अक्टूबर को जारी की गई पिछली सूची में, भाजपा ने दौसा से जगमोहन मीना, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उजियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीना को मैदान में उतारा था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के 7 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने कुंदरकी ,गाजियाबाद ,खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां के प्रयाशियों के नाम की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश BJP bypolls List-

1-कुंदरकी (सीट नंबर 29) प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर
2-गाजियाबाद (सीट नंबर 56) प्रत्याशी संजीव शर्मा
3- खैर (एससी सीट नंबर-71) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर
4- करहल (सीट नंबर 110) प्रत्याशी अनुजेश यादव
5- फूलपुर (सीट नंबर 256) प्रत्याशी दीपक पटेल
6. कटेहरी (सीट नंबर 277) प्रत्याशी धर्मराज निषाद
7. मझवां (सीट नंबर 397) प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या

ऐसा माना जा रहा है कि यूपी की बची दो सीटो पर भी बीजेपी अपने ही प्रत्याशी उतारेगी. हलांकि मझवां और कटेहरी सीट पर बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने अपना दावा पेश किया था. लेकिन लगता है 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी हाईकमान यूपी में गठबंधन पर भरोसा करने के मूड में नहीं है.

ये भी पढ़ें-Target Killing: कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news