दिल्ली में नगर निगम (MCD) के मेयर के पद के लिए आखिरकार फैसला हो गया है. आम आदमी पार्टी की शैली ऑबराय बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 के मुकाबले 150 मतों से हराकर अब दिल्ली की मेयर चुन ली गई हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मेयर का चुनाव जीता
दिल्ली की नई मेयर डॉ शैली ओबरॉय अपना पदभार ग्रहण करते हुए pic.twitter.com/uMY617lFEa
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) February 22, 2023
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के रिजल्ट आने के 80 दिन बाद चौथे प्रयास में दिल्ली के मेयर के नाम का फैसला हो पाया है . इससे पहले तीन बार ये कोशिशें फेल हो चुकी थी. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर पद को लेकर चले तकरार के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट की फटकार और गाइडलाइन के बाद आखिरकार मेयर पद के लिए मतदान हो पाया.
आज भी मतदान के दौरान उठापटक रही जारी
आज भी मतदान के दौरान काफी उठापटक की स्थिति बनी रही. बीजेपी आखिरी तक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थी. चुनाव में कुल 266 वोट डाले गये. इनमें से शैली ऑबराय को 150 और बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले . कांग्रेस के 9 पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया .
डिप्टी मेयर का चुनाव भी आम उम्मीदवार ने जीता
मेयर के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने जीता. आप के आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले. बीजेपी के कमल बागरी को 116 वोट मिले. आले इकबाल दिल्ली के डिप्टी मेयर बने
सुप्रीम कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद हुआ मतदान
मेयर चुने जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को दिल्ली के उपराज्यपाल को आदेश दिया था कि 24 घंटे के अंदर नगर निगम के चुनाव को मंजूरी दें. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि कोई भी मनोनीत सदस्य सदन में मेयर के पद के लिए हो रहे मतदान में हिस्सा नहीं ले सकता है .सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पिछले सप्ताह मेयर पद का चुनाव कराने के लिए बुधवार को निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दे दी थी.
कौन है शैली ऑबराय ?
शैली ऑबराय पेशे से एक शिक्षक रही हैं. 30 साल की शैली ऑबराय ने IIM कोझिकोड ने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. दिल्ली विश्वविद्लाय में लेक्चरर के तौर पर पढ़ा चुक हैं. अपने चुनावी हलफनामें में उन्होंने खुद को विजिटिंग प्रोफेसर बताया है. उनके पास पीएचडी ( डॉक्टर ऑफ फिलोसफी) की डिग्री है.