Wednesday, January 15, 2025

BJP New State in-Charge : भाजपा ने 23 राज्यों में नियुक्त किये प्रभारी,झारखंड हरियाणा में किसे मिला प्रभार?

BJP New State in-Charge , दिल्ली  : बीजेपी ने आने वाले महीनों  में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ,उन राज्यों समेत देश भर के 23 राज्यों के लिए नये  पार्टी प्रभारी नियुक्त किये हैं. इनमें हरियाणा , झारखंड, जम्मू- कश्मीर, पंजाब,  उत्तराखंड, मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज 23 राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये हैं.

BJP New State in-Charge:संबित पात्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

हाल ही मे लोकसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नार्थ इस्ट राज्यों का को-ऑर्डिनेटर बनाया है. इसके अलावा जिन राज्यों में बड़े नामों को भेजा गया है वो हैं

बिहार –  विनोद तावड़े को  प्रभारी बनाया गया है वहीं यहां दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है .विनोद तावड़े इस समय राष्ट्रीय महासिचव हैं. संगठन में उनका कद बड़ा है.

हरियाणा – डॉ. सतीश पूनिया को प्रभारी और सुरेंद्र सिंह नागर को सह-प्रभारी के बनाया गया है. हरियाणा चुनावी राज्य है . यहां इसी साल चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में यहां पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

जम्मू-कश्मीर – यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग को प्रभारी प्रभारी बनाया गया है ,वहीं आशीष सूद सह-प्रभारी बने हैं.

झारखंड – यहां बीजेपी के प्रभार यूपी के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी को दिया गया है.

पंजाब  – यहां गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है वहीं नरेंद्र सिंह सह प्रभारी होंगे

केरल – पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर को  यहां का प्रभारी बनाया गया है वहीं अपराजिता सारंगी को सह-प्रभारी का भार दिया गया है.

अरुणाचल प्रदेश – विधायक अशोक सिंघल को प्रभारी बनाया गया है.

अंडमान निकोबार में रघुनाथ कुलकर्णी को प्रभारी बनाया गया है

छत्तीसगढ़ में विधायक नितिन नबीन प्रभारी बनाए गए हैं.

दादरा एवं नागर हवेली का प्रभार दुष्यंत पटेल को दिया गया है

गोवा में आशीष सूद को प्रभारी बनाया गया है

हिमाचल प्रदेश का प्रभार श्रीकांत शर्मा को दिया गया है और संजय टंडन सह-प्रभारी बनाये गये हैं.

कर्नाटक में  डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल प्रभारी और उनके साथ सुधाकर रेड्डी को सहप्रभारी का जिम्मा मिला है.

मध्य प्रदेश में एमएलसी महेंद्र सिंह को  प्रदेश की कमान मिली है, जो यूपी से आते हैं और दिल्ली में विधान परिषद सदस्य हैं. उनके साथ दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी बनाया गया है.

मणिपुर में अजीत गोपछड़े (सांसद) और अनिल एंटनी को प्रभार दिया गया है.

मिजोरम का प्रभार देवेश कुमार को दिया गया है

नागालैंड का प्रभारी अनिल एंटनी को बनाया गया है.

ओडिशा में विजयपाल सिंह तोमर को प्रभारी और लता उसेंडी को सह प्रभारी बनाया गया है.

पुदुचेरी में बीजेपी के प्रभारी निर्मला कुमार सुराना होंगे.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news