संवाददाता सुभाष शर्मा, दरभंगा: सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस पल को यादगार बनाने के लिए पूरे देश के राम भक्त के बीच उत्साह चरम पर है. लोग अपने-अपने तरीके से रामलला के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा के भाजपा सांसद BJP MP गोपालजी ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लहेरियासराय स्थित गुदरी बाजार में व्यवसाईयों के साथ आम लोगों के बीच दीप का वितरण किया . इस मौके पर गोपालजी ठाकुर ने पीएम मोदी के आह्वान पर दीपोत्सव 22 जनवरी को मनाने की अपील की.
BJP MP गोपालजी ठाकुर ने बताया
दीप वितरण कार्यक्रम के दौरान दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि लहेरियासराय के गुदरी बाजार में व्यवसाई व आमलोगों के बीच में जाकर श्रीराम दीप का वितरण करने का काम किया गया है. साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि संपूर्ण मिथिला क्षेत्र में दीप जलाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया है कि 22 जनवरी को हर घर में लोग दीपावली मनाएं. 500 वर्षों के बाद भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होंगे. जिसको लेकर पूरा भारत ही नहीं पूरा विश्व 22 तारीख को राम मय होगा और पूरे देश में दीपावली के साथ राम नवमी मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Nawada : हत्याकांड का मुख्य आरोपी देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ…
बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. वर्षों बाद श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. जिसकी तैयारी अयोध्या से लेकर पूरे देश मे की जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश वासियों से दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाने की अपील की है. इसी कड़ी में दरभंगा के भाजपा सांसद और भाजपा कार्यकर्ता ने आम लोगों से जनसंपर्क करते हुए लोगों के बीच दीपों का वितरण किया.