Saturday, February 22, 2025

BJP manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए जारी किया दूसरा घोषणापत्र, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा

मंगलवार को भाजपा ने दूसरा चुनावी घोषणापत्र BJP manifesto जारी किया, कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने बीजेपी के संकल्प पत्र भाग-2 को जारी किया. इस मौके पर दिल्ली पार्टी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी समेत कई नेता भी मौजूद थे.

जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ को जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है.”

BJP manifesto: दिल्ली के 10 प्रमुख संकल्प

इसके अलावा बीजेपी ने अपने दूसरे घोषणापत्र में विकसित दिल्ली बनाने का संकल्प दोहराया. इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने 10 प्रमुख संकल्प लिए. जो इस प्रकार है.
1. बिना कोई बहाना या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे
2. आप सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति एवं एसआईटी का गठन
3. सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा.
4. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति
5. तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड
6. ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड,
7. ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति
8. घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड,
9. ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव
10. पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी

ये भी पढ़ें-Gariaband encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस और माओवादियों की मुठभेड़, कम से कम 14 माओवादी मारे गए

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news