Thursday, February 6, 2025

BJP Manifesto: ‘बीजेपी सरकार जो कहती है करती है, बोले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

आरा (BJP Manifesto): केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने लोकसभा क्षेत्र आरा के रविवार को आरा के अंबेडकर कॉलोनी शिवगंज में भीमा राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने चुनावी अभियान कि शुरुआत की. इस दौरान आर के सिंह ने अंबेडकर कॉलोनी का जायजा लिया और साथ ही वहां के निवासियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. इस दौरान आरके सिंह ने अंबेडकर कॉलोनी में दलित बच्चों के लिए एक स्कूल और एक सामुदायिक भवन बनवाने की भी बात कही.

क्या तेजस्वी यादव भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं- आरके सिंह

इस दौरान आरके सिंह ने राजद के मेनिफेस्टो में 500 रुपए में सिलेंडर मिलने वाले पर आरके सिंह ने कहा कि क्या तेजस्वी यादव भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. जो बोल रहे है देश में एक करोड़ रोजगार देंगे और 500 रुपए में गैस बांटेंगे. ऐसे ही बोल देने पर कोई टैक्स लगता है क्या तो ऐसे ही बोलते रहते है. पिछली बार 2019 के चुनाव में राजद की एक भी सीट नहीं आई थी. इस बार भी वहीं हालत रहेगी. एक भी सीट महागठबंधन को नहीं आएगी.

हमारी सरकार जो बोलती है वो करती है- आरके सिंह

वहीं प्रधान मंत्री के मैनिफेस्टो लॉन्च के सवाल पर आरके सिंह ने कहा कि लेकिन हमारी सरकार जो बोलती है वो करती है. हमने 370 हटाने को कहां था हमने हटाया. तीन तलाक हमने कहा था हम हटाएंगे, हमने हटाया. जब हमारी सरकार आई तो देश हमारा 15वें पायदान पर थे, अब 5वें पायदान पर है. अब हम जल्द ही देश के तीसरे अर्थव्यवस्था बनने वाले देश बनने वाले है. हमलोग यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे, तो आएंगे. यहीं हमलोग की पहचान है हमलोग जो बोलते है वो करते है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Bastar : राहुल गांधी का आदिवासियों से वादा- हमारी सरकार आई तो हर बेरोजगार को रोजगार के साथ मिलेंगे एक लाख…

वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों ने एक कानून पास कराया महिला आरक्षण बिल, ताकि महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा संसद में. हम लोगों ने कहा हर घर पक्का करेंगे. साढ़े तीन करोड़ घर पक्का कर दिया जो बचा है उसे करेंगे. हर घर बिजली पहुंचाना था पहुंचाया जो बचे है उनके घर भी बिजली पहुंचाया जाएगा. हर घर नल से जल पहुंचाया. हर गरीब को 5 kg अनाज देंगे. हर गरीब को आयुष्मान कार्ड दे रहे है. भारत के प्रधानमंत्री बोलते है चार जात है, गरीब, किसान, महिला और युवा है. देखिएगा वन नेशन वन इलेक्शन होगा और हमलोग यूनिफॉर्म सिविल कोड ला रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news