Monday, December 23, 2024

#Mahasampark Abhiyan :जो 70 साल में नहीं हुआ उसे पीएम मोदी ने किया.देश का विकास 2014 के बाद हुआ-जेपी नड्डा

होशियारपुर (पंजाब)  मोदी सरकार अपने शासन के 9 साल पूरे होने उपलक्ष्य में देश भर में महासंपर्क अभियान (#Mahasampark Abhiyan) चला रही है.  #Mahasampark Abhiyan के तहत जन कल्याण संबंधित कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं और इसमें मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों का ब्योरा सरकार सरकार के बड़े मंत्री और नेता जनता को दे रहे हैं.

हशियारपुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

मोदी सरकार के 9 साल (#Mahasampark Abhiyan)  होने के उपलक्ष्य में बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंजाब के होशियारपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे. गरीब कल्याण कार्यक्रम नाम से आयोजित किये गये प्रोग्राम में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज के बारे में जानता को एक बार फिर से याद दिलवाया .

पंजाब में सरकार बदलने का बाद बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने (#Mahasampark Abhiyan) के तहत अपने भाषण की शुरुआत ही इस बात से की कि ‘मेरा सौभाग्य है कि गरीब कल्याण के कार्यक्रम में पंजाब की धरती में बोलने का सौभाग्य मिला है’

इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा कि भारतीय जनता पार्टी NDA ने ज़मीनी स्तर पर जो काम किया है वो काम 70 सालों में किसी पार्टी ने नहीं किया है. मोदी सरकार ने पंजाब में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है.

2014 से पहले के भारत और अभी के भारत में काफ़ी अंतर है –जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2014 से पहले के सरकारें देश के लिए निर्णय नहीं ले पाती थी. पहल की सरकारों का काम ही काम को लटकाना होता था .

‘भारत में भ्रष्टाचार भी 2014 से पहले बढ़ाया गया‘- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में 2014 से पहले देश में  भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ था. 2014 के बाद देश ने तरक़्क़ी किया है. हर मोर्चे पर देश में तरक्की हुई है.

वंशवाद नहीं विकास – पीएम मोदी का उद्देश्य

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में वंशवाद से निकलकर विकासवाद की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 9 सालों में कड़े फ़ैसले लिये हैं. गरीब जनता की अगर किसी ने आज बात की है, उनके विकास की  बात की हा  तो वो भारतीय जनता पार्टी ने की है. गाँव प्रगतिशील बनने की ओर अग्रसर है.पीएम मोदी की सरकार ने देश की गरीब जनता को अनाज देने का काम किया है. गरीब को भोजन की कमी न हो इसके लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई .

2014 के बाद देश में गरीबी कम हुई – जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश में इन 9 सालों में ग़रीबी 10 प्रतिशत से कम हो गई है. देश में गरीब के लिये आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई. OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया . 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाया गया.

गुरुद्वारों मे लंगर पर से जीएसटी हटाई गई

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  मोदी सरकार ने गुरुद्वारे में होने वाले लंगर पर GST हटाने का काम किया  है. मोदी सरकार 300 करोड ये ज़्यादा की इसकी भरपाई करती है.करतारपुर कोरिडोर खोलने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया .1984 के दंगों को सजा दिलवाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news