टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. उनकी मौत के पीछे साजिश की बू आ रही है. जी हाँ ऐसा इसलिए क्योंकि सोनाली के घरवालों ने जो खुलासे किये वो बेहद चौंकाने वाले हैं. उसमें कई तरह के इल्जाम दो लोगों पर लगाए गए हैं. FIR में भी सोनाली के यौन शोषण और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने जैसे आरोप इस मामले को पेचीदा बना रहे हैं.
BIGG बॉस फेम सोनाली की मौत के बाद उनके परिवार के लोग भी गोवा पहुंच गए. जहां सोनाली फोगाट के भाई रिन्कु ढ़ाका ने अंजुना थाने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने पहले अपने परिवार के बारे में बताया और फिर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अंजुना पुलिस को दी गई तहरीर में रिन्कु ने लिखा है कि जब 2019 में सोनाली आदमपुर विधान सभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी. तब कार्यकर्ता के तौर पर सुधीर सांगवान और सुखविंदर उनके पास आए थे. इसके बाद सुधीर ने सोनाली के पीए के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. सोनाली सुधीर और सुखविंदर पर भरोसा करने लगी थी.
जब सुधीर पीए के तौर पर काम करने लगा, तो उसके कुछ समय बाद ही उसने सोनाली के घर में काम करने वाले कुक और नौकरों को हटा दिया था. वो खुद सोनाली के लिए खाने का इंतजाम करता था. रिन्कु ने तहरीर में लिखा कि 3 माह पहले उसके पास सोनाली का फोन आया था, उसने बताया कि सुधीर ने उसे खाने के लिए खीर दी थी. जिसे खाने के बाद उसके हाथ पैर कांपने लगे और वो काम नहीं कर रहे थे. जब इस बारे में उसने सुधीर से पूछा तो उसने गोल माल जवाब दिया.
तहरीर के अनुसार, सोनाली अपना सारा लेन-देन, कागजी कार्रवाई पीए के होने के नाते सुधीर के ज़रिये ही करती थी. वो सुधीर के लाए किसी भी कागजात को पढ़े बिना ही साइन कर दिया करती थी.
सिर्फ रिंकू ही नहीं बल्कि सोनाली ने 22 अगस्त 2022 की शाम उनके छोटे जीजा अमन पूनियां को फोन किया और बताया कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दिया है. जिसकी वजह से उनके शरीर में बैचेनी और घबराहट हो रही है. सोनाली ने अमन से कहा कि 2021 में संतनगर हिसार में उनके घर जो चोरी हुई थी, वो सुधीर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. इस बारे में वो हिसार लौटकर पुलिस को बताएंगी और सुधीर को कड़ी सजा दिलाएंगी. लेकिन सोनाली कभी वापस नहीं लौट पाई. तहरीर में लिखा है कि 23 अगस्त 2022 की तड़के सुबह करीब साढ़े 8 बजे उनके बड़े भाई वतन के पास सुधीर सांगवान का फोन आया कि आपकी बहन सोनाली फोगाट की शूटिंग के दौरान मौत हो गई.
इस मामले में दुष्कर्म का एंजेल भी सामने आया तहरीर के मुताबिक, सोनाली ने अपने जीजा अमन को बताया कि 3 साल पहले सुधीर सांगवान ने उनके घर पर खाने में नशीला पदार्थ मिलकर सोनाली के साथ दुष्कर्म किया था. सुधीर ने एक अश्लील वीडियो भी बना लिया था. जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था. इसीलिए सुधीर जो कहता सोनाली आखें मूँद कर करती रहती. यहाँ तक कि उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर सुधीर सांगवान सोनाली के साथ 3 साल तक दुष्कर्म करता रहा. और किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल कर सोनाली का फिल्मी और राजनीतिक करीयर खत्म करने की धमकी देता था.
इसी बीच सोनाली का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सुधीर और सुकविंदर भी नज़र आए. वीडियो में साफ दिखा कि दोनों सोनाली के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं. सोनाली उनकी हरकतों से सहज नज़र नहीं आ रही. सोनाली कई बार खुद को सुखविंदर से छुड़वाती दिख रही हैं. इस दौरान सुधीर भी वहीं खड़ा होता है. इसके बाद सोनाली वहां से चली जाती हैं और सुखविंदर खड़ा देखता रहता है. सोनाली का डांस करने का जो वीडियो सामने आया है, वह कहां और कब का है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कोई कह रहा मौत से एक रात पहले 22 अगस्त का है, तो कोई इसे एक महीने पुराना गुरुग्राम के डिस्को का बता रहा है. सोनाली के भाई ने कहा कि इस वीडियो के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है .
वहीँ सोनाली की पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ होने का जिक्र किया गया है. आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं. मेडिकल विशेषज्ञों के मुताबिक, ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है. सोनाली के शरीर पर ये चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा.
आरोप सिर्फ सुधीर या सुखविंदर पर ही नहीं बल्कि पुलिस पर लगे हैं. बता दें सोनाली के फेसबुक प्रोफाइल से लाइव कर उसके भाई ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया है.
इन्हीं आरोपों के बाद आखिरकार गोवा पुलिस जागी और सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हत्या में केस दर्ज करने के बाद परिजन की तहरीर के मुताबिक पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर को आईपीसी की धारा 302 का आरोपी बनाया. गोवा पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटि है तथ्य और शिकायत के आधार छानबीन की जारही है. देखना होगा मामले में क्या सच निकलकर सामने आता है.