23 जून यानी शुक्रवार को पटना में होने वाली 18 विपक्षी दलों की बैठक के लिए नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है. गुरुवार को बैठक में शामिल होने सबसे पहले PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची.
#WATCH पटना: बिहार में विपक्ष की बैठक से पहले PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची।
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। pic.twitter.com/lS2t9RDS5P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी एक दिन पहले यानी गुरुवार को हो पटना पहुच गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि वह 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात करने जल्दी आ पटना आई हैं.
#WATCH पटना (बिहार): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की एकता बैठक में शामिल होने के लिए पटना हवाई अड्डे पर पहुंचीं। pic.twitter.com/SFoc7XNYCP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें-तेजस्वी यादव
इस बीच 23 जून की विपक्षी एकता बैठक को लेकर बीजेपी काफी बेचैन है. उसके नेता इस बैठक के बारे में प्रचार कर रहे है कि के ‘PM मोदी के डर से विपक्ष एक हो रहा है’. इसी बयान के जवाब में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी विचार एक है तो अलग अलग क्यों लड़े. तेजस्वी ने कहा, कोई डर नहीं है. किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं. हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं. हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें.
#WATCH कोई डर नहीं है। किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं। हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं। हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें: BJP के ‘PM मोदी के डर से विपक्ष एक हो रहा है’ वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/CBnAoiIIMF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
मोदी पर नहीं मुद्दों पर होगी बात-तेजस्वी यादव
वहीं, बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने ये भी साफ किया कि, “कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी…प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं.”
#WATCH …कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी…प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं: बिहार के… pic.twitter.com/XTG0hIPz7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है-सुशील मोदी
वहीं विपक्षी एकता की कोशिश से बीजेपी कितनी बेचैन है इस बात का अंदाज़ा आप इससे लगे ले कि दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश तक के उसके नेता विपक्षी एकता पर लगातार बयान दे रहे हैं.
23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, “लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी(BJP) को चुनौती दे रही है…. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है….बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा.”
#WATCH लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी(BJP) को चुनौती दे रही है…. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है….बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा: 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक… pic.twitter.com/y4dxYTWf2l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
यह जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
वहीं बिहार में विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये लोग ऐंदे मुंह गिरेंगे. लखनऊ में ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा। लगातार सत्ता के लिए ये लोग कवायद करते रहते हैं। भाजपा देश के लिए काम कर रही है। ये लोग(विपक्ष) कुर्सी के लिए काम रहे हैं, ये औंधे मुंह गिरेंगे.”
ये भी पढ़ें- Opposition meet Patna: ममता केजरीवाल के साथ विपक्षी एकता की राह नहीं आसान, जानिए क्या है कांग्रेस का मास्टर प्लान?