Chhattisgarh new Governor: बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए एक समारोह में रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. रमन डेका ने छत्तीसगढ़ राज्य के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. असम से पूर्व लोकसभा सदस्य और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डेका ने बिस्वभूषण हरिचंदन का स्थान लिया, जो फरवरी 2023 से इस पद पर थे. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रमुख रमेश सिन्हा ने डेका को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
#WATCH रायपुर: रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/5nbZRaxDGv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
मैं देखूंगा कि छत्तीसगढ़ एक विकासशील राज्य के रूप में आगे बढ़े- डेका
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्य के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नौकरशाह मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा, “मुझे छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनकर बहुत खुशी हो रही है, मैं देखूंगा कि छत्तीसगढ़ एक विकासशील राज्य के रूप में आगे बढ़े…”
#WATCH छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा, “मुझे छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनकर बहुत खुशी हो रही है, मैं देखूंगा कि छत्तीसगढ़ एक विकासशील राज्य के रूप में आगे बढ़े…” https://t.co/5Bo5seUs2P pic.twitter.com/O40oMGR6xy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
असम से आने वाले 70 वर्षीय डेका दो बार (2009 और 2014 में) सांसद चुने गए और भाजपा की असम राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्यों में से हैं.
ये भी पढ़ें-PM Modi: अनुराग ठाकुर के जाति जनगणना भाषण का किया समर्थन, कहा-‘भारतीय गठबंधन का पर्दाफाश’