Saturday, February 22, 2025

BPSC Student Protest से पहले बीजेपी-जेडीयू दफ्तर की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने खड़े किये दंगा नियंत्रण वाहन

BPSC Student Protest : पटना में सोमवार को एक बार फिर से पटना में अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं परीक्षा की पीटी को रद्द करने की मांग के साथ सड़कों पर उतरने की तैयारी की है. छात्रों ने पहले से प्रशासन को जानकारी दी है कि वो अपनी मांगों को लेकर सड़को पर उतरेंगे. छात्रों के इस आंदोलन को देखते हुए पटना पुलिस प्रशासन ने ना केवल रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी है बल्कि बीजेपी और जेडीयू के दफ्तर को भी चारो तरफ से घेर लिया है.

BPSC PROTEST BJP OFFICE
BPSC PROTEST BJP OFFICE

BPSC Student Protest : छात्रों के समर्थन में खान सर भी उतरेंगे साथ  

छात्रों के आज के प्रदर्शन को लेकर खास बात ये है कि अब तक पीछे से समर्थन दे रहे खान सर अब सामने आकर छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने की बात कही है. छात्रों के मुताबिक खान सर गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचेंगे. खान सर की पापुलैरिटी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है .

BPSC छात्रों की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई 

बीपीएससी के छात्रों की याचिका पर आज ही हाई कोर्ट में फैसला भी आने वाला है. ऐसे में किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पटना पुलिस ने बीजेपी और जेडीयू के दफ्तर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था खड़ी की है. इसके बारे में पुलिस का कहना है कि पहले के प्रदर्शनों में अभ्यर्थियों ने बीजेपी और जेडीयू दफ्तर के घेर लिया था. इसलिए आज सावधानी के लिए सबसे पहले दोनों दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस छात्रों से निबटने के लिए लाठी डंडे का इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं करेगी. बीजेपी और जेडीयू के दफ्तरों में आने जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ हो रही है, वहीं यहां आने वाले वाहनों की भी कड़ी जांच की जा रही है. प्रदर्शन उग्र होने की स्थिति में पुलिस ने अभ्यर्थिय़ों से निबटने के लिए वाटर कैनन के साथ दंगा नियंत्रण वाहन लगा कर चाक चौबंद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news