Wednesday, December 25, 2024

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी,कौन कहां से बना उम्मदीवार, देखिये पूरी लिस्ट यहां

BJP Haryana first list : अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मदीवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 90 विधानसभा सीटों में से 67 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से मैदान में उतरेंगे.

BJP Haryana first list- अनिल विज अंबाला से लड़ेंगे चुनाव 

6 बार के विधायक , प्रदेश के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला सीट से चुनाव लड़ेंगे. अनिल विज को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे थे, आखिरकार पार्टी ने उन्हें कैंडिडेट बनाकर तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है. अरविंद शर्मा को बीजेपी गुहाना सीट से मैदान में उतारेगी.

जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को मिला टिकट

बीजेपी की पहली लिस्ट में चौकाने वाली बात ये रही कि पार्टी ने तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया है. रामकुमार गौतम को सफीदों से , देवेंद्र बबली को टोहाना और अनूप धानक को उकलाना से टिकट मिला है.

9 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा, दो विधायक की बदली सीट

बीजेपी ने पहली लिस्ट काफी माथा पच्ची के बाद जारी की है. खास कर हरियाणा में बीजेपी को लेकर नाराजगी के बीच पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो जीतने की क्षमता रखते हैं. पहली सूची में ऐसे 9 विधायकों का टिकट कट गया है जो इस समय विधायक हैं.जिन विधायकों के नाम कटे हैं वो हैं  –

पलवल से दीपक मंगला

फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता

गुरुग्राम से सुधीर सिंगला

बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि

रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला

अटेली से सीताराम यादव

पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह

सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह  औऱ

रतिया से लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया गया है.

चार बार के लोकसभा चुनाव एमपी अरविंद शर्मा को गोहाना से उम्मीदवार बनाया गया है.अरविंद शर्मा 1996 -98 में सोनीपत से एमपी रह चुके हैं. करनाल और वर्तमान में  रोहतक सीट से सासंद हैं. सीएम नायब सिंह सैनी करनाल की जगह लाडवा से चुनाव लड़ेंगे, जो कुरुक्षेत्र लोकसभा में आता है. करनाल से भाजपा ने जगमोहन आनंद को प्रत्याशी बनाया है. बवानीखेड़ा से एमएलए बिशम्बर वाल्मीकि का टिकट काट दिया गया है. तोशाम सीट से  श्रुति चौधरी को टिकट मिला है. वहीं अटेली से राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को उमीदवार बनाया गया है.

हरियाणा में कब होंगे विधानसभा के चुनाव

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा को लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को  मतदान होगा. 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news