लोकसभा चुनाव में कितना फायदा?
BJP और PMK के बीच हुआ यह गठबंधन तमिलनाडु में भाजपा के लिए फयदेमंद साबित सकता है. उत्तर तमिलनाडु के बड़े इलाके में अंबुमणि के दल PMK की पकड़ मानी जाती है. राज्य के प्रभावशाली वन्नियार समुदाय के बीच PMK की दखल है. सूत्रों के अनुसार PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में दक्षिण के राज्यों से 50 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है. ऐसे में तमिलनाडु में BJP और PMK का गठबंधन भाजपा को मजबूती देने में मददगार साबित होगा है.
यह भी पढ़ें – Tamilnadu Nonveg in Temple: मंदिर के अंदर बिरयानी खाने का वीडियो वायरल,लोगों ने मचाया #Earthquake
AIADMK को बड़ा झटका
जानकारी के लिए बता दें कि, इस गठबंधन से राज्य के मुख्य विपक्षी दल AIADMK को बड़ा झटका लगा है, जो उम्मीद में थी कि लोकसभा चुनाव तक बीजेपी के साथ गठजोड़ हो जाएगा. दरअसल पहले PMK और AIADMK के बीच गठबंधन था, लेकिन अंबुमणि रामदास ने इस बार भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का तय किया. बता दें कि, तमिलनाडु में INDIA अलायंस का भी मजबूत गठजोड़ है. राज्य में कांग्रेस और DMK साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.