दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा में भले ही बीजेपी का जादू ना चला हो लेकिन उत्तर प्रदेश में बाबा के बुल्डोजर ने दूसरी सभी पार्टियो के किले ध्वस्त कर दिये हैं.उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में बीजेपी का दबदबा कायम रहा.
उत्तर प्रदेश के (UP Nikay Chunav 2023) 75 जिलों के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान का रिजल्ट शनिवार को आ गया.
सभी 17 नगर निगम पर बीजेपी की जीत
17 नगर निगम में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. यानी सभी 17 नगर निगम में मेयर का पद बीजेपी के पास रहेगा. वहीं नगर पालिका के 199 सीटों में से 95 सीटें बीजेपी ओर उसके सहयोगियों को गई है.समाजवादी पार्टी ने 40, कांग्रेस ने 4 और बहुजन समाजवादी पार्टी ने 15 और अन्य ने 45 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं नगर पंचायतों की बात करें तो 544 सीटों में से 196 बीजेपी,88 पर समाजवादी पार्टी, 13 पर कांग्रेस, 40 पर बहुजन समाजवादी पार्टी और अन्य के खाते में 204 सीटें गई हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान हुए. उत्तर प्रदेश के कुल 17 नगर निगम में आगरा, अयोध्या, अलीगढ़,बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद,गोरखपुर, कानपुर, झांसी,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में जोड़ा गया है.
बीजेपी सासंद बृजभूषण शरण सिंह के इलाके में हारी बीजेपी
निकाय चुनाव के रिजल्ट में खास बात ये रही है कि पूरे राज्य के चुनाव परिणामों में बीजेपी का दबदबा रहा लेकिन बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले गढ़ गोंडा में बीजेपी को हार का समाना करना पड़ा है. गढ़ गोंडा बीजेपी के सांसद का क्षेत्र है और ये सासंद कोई और नहीं बल्कि कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हैं. जिसपर देश की ओलंपियन खिलाडियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. बृजभूषण शरण सिंह के क्षेत्र में निकाय चुनाव में गोंडा नगर पालिका परिषद की सीट सपा के खेमे में गई है. यहां सपा उम्मीदवार उजमा राशिद ने 3439 मतों से जीत दर्ज की . वहीं नवाबगंज नगर पालिका परिषद से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ सत्येंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है.