Thursday, March 13, 2025

हरियाणा में बीजेपी का जलवा, मानेसर छोड़कर सभी नगर निगमों में जीती पार्टी

हरियाणा के 10 नगर निगमों में से 9 पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. कांग्रेस सभी 10 नगर निगमों में हार गई है. मानेसर के अलावा पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, करनाल, रोहतक, सोनीपत नगर निगमों में बीजेपी को जीत मिली. इसके अलावा पांच नगर परिषदों और 23 नगर पालिकाओं में भी वोटों की गिनती जारी है. ज्यादातर जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है.

निकाय चुनाव रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स

  • कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है. यहां मेयर का चुनाव बीजेपी ने जीता है. हालांकि पहले से ही यहां पर बीजेपी का सिटिंग मेयर है.
  • कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र जुलाना के नगर पालिका में चेयरमैन पद पर बीजेपी की जीत हुई है.
  • मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.

10 नगर निगम समेत 42 निकायों की काउंटिंग
हरियाणा में 10 नगर निगम समेत 42 निकायों की काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई. नगर निगमों, परिषदों और नगर पालिकाओं में महापौर/अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए 2 मार्च को मतदान हुआ था. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए .

आठ नगर निगमों हिसार, रोहतक, गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद, यमुनानगर, करनाल और मानेसर में मेयर के साथ वार्ड पार्षदों के लिए वोटों की गिनती हुई. 2 नगर निगमों, सोनीपत और अंबाला में सिर्फ मेयर के लिए काउंटिंग हुई. हरियाणा के अधिकांश नगर निकायों के लिए मतदान 2 मार्च को हुआ था, जबकि पानीपत नगर निगम के लिए 9 मार्च को अलग से मतदान हुआ था.

मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गुरुग्राम पश्चिम बीसीपी करण गोयल ने कहा कि मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं की गईं. 36 वार्ड हैं जिन्हें 6-6 वार्ड में बांटा गया. 6 ARO के अधीन 6 मतगणना केंद्र थे, सभी पर सख्त ड्यूटी लगाई गई. पार्किंग की व्यवस्था भी की गई. काफी फोर्स तैनात की गई. अगर मतगणना के बाद कोई विजय जुलूस निकालता है तो उसके लिए भी हर इलाके में SHO, ACP तैनात किए गए हैं.

हरियाणा में 2 मार्च को हुई थी वोटिंग
हरियाणा में 2 मार्च को वोटिंग हुई थी. कुल 3 लाख 19 हजार वोटर्स में से 53.4 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. अंबाला और सोनीपत में महापौर पद के उपचुनाव हुए, जबकि 21 नगर समितियों में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के चुनाव भी कराए गए थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि भाजपा नगर निकाय चुनावों में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी.

मेयर पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. कड़ी टक्करके बीच अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जीत आखिर किसकी होती है.

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news