Saturday, February 8, 2025

दिल्ली सड़क हादसे वाले मामले में दरिंदों का BJP कनेक्शन? CM केजरीवाल ने सख्त सजा दिलाने का दिया आश्वासन

दिल्ली :   नए साल के मौके पर दिल्ली सड़क हादसे में मारी गई 20 साल की लड़की वाले मामले ने पूरी राजधानी को हिला कर रख दिया है . घटना में जहां एक तरफ आरोपी पकड़े गए हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी सवालों के घेरे में है . ऐसे में लड़की की मौत पर अब राजधानी में सियासत का माहौल गरमा गया है . आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोला है. पार्टी नेताओं ने वीके सक्सेना के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए इस्तीफे की मांग की है . वहीं दूसरी तरफ इस घटना का BJP कनेक्शन भी सामने आया है . जी हां आरोपियों में से एक के BJP नेता होने की बात सामने आई है .

सीएम ने ऐलजी से की मुलाकात

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला घटना पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बात की है. बातचीत में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लेने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री ने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराएं लगनी चाहिए. फिर चाहे किसी भी आरोपी का राजनीतिक कनेक्शन ही क्यों ना हो . आरोपियों पर किसी भी प्रकार की दया ना दिखाए जाने की मांग करते हुए दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों का BJP कनेक्शन

वहीं इस बीच 5 आरोपियों में से एक का BJP कनेक्शन सामने आने का दावा किया जा रहा है. ये दावा भी आम आदमी पार्टी की तरफ से किया गया है . ये दावा ट्वीटर पर किया गया जिसमें AAP की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया ‘आरोपी मनोज मित्तल बीजेपी नेता है. जिस जेल में वो बंद है, उसी जेल के बाहर मोदी जी और अमित शाह जी के साथ उसका पोस्टर लगा है ‘. सिर्फ इतना ही नहीं आप पार्टी की तरफ से ये भी आरोप लगाया गया कि शायद इसलिए LG साहब और Delhi Police इन्हें बचाने में लगी है. ये बहुत शर्म की बात है.

आप के नेता सौरभ भारद्वाजा ने दावा किया है कि इस कांड का एक आरोपी बीजेपी नेता है. इसलिए पुलिस ने जानबूझ कर कमजोर धाराएं लगाई हैं और बिना जांच ही लड़की के साथ रेप नहीं होने की बात कह रही है.

दिल्ली पुलिस को लगी लताड़

दिल्ली में लड़की को कार से घसीट कर मौत के घाट उतारे जाने के मामले में बवाल बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए खूब लताड़ लगाई है .

मृतका के साथ बलात्कार

आप नेता की तरफ से मामले में बलात्कार का अंदेशा भी जताया जा रहा है . पुलिस की लापरवाही का संदेह भी सामने आया है . ऐसे में अब पीड़ित परिजन भी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की डिमांड कर रहे हैं . अब देखना होगा पुलिस कब तक इस मामले में सच सामने ला पाती है . क्या सच में मृतका के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया गया था ? क्या पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है ?

ये भी पढ़ें – एक और खौफनाक घटना से चीख उठी दिल्ली, 4 किलोमीटर तक लड़की को घसीटा, सामने आये बड़े खुलासे 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news