दिल्ली : BJP Candidate List 2024 बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट काफी चर्चा में है क्योंकि इसमें कई कद्दावर नेताओं के नाम नहीं हैं.
BJP Candidate List 2024- किरन खेर और रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा
इस लिस्ट की खास बातों के बारे में कहें तो बीजेपी ने इस लिस्ट में 2 कद्दावर महिला उम्मीदवारों के टिकट काट दिए है. चंडीगढ़ से किरन खेर की जगह संजय टंडन को टिकट दिया गया है तो इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज टंडन को टिकट दिया है. इसके साथ ही बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी ने फिर अपने पूराने उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया पर दाव लगाया है. पहले इस सीट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया गया था. लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
यूपी के 7 प्रत्याशियों में से 2 नए चेहरे हैं
बीजेपी ने बुधवार को जारी यूपी के 7 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों में से 2 नए चेहरों को टिकट दिया है. बीजेपी ने आज मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को तो बलिया में मौजूदा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त की जगह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है.
BJP Candidate List 2024 इसके साथ ही बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय पर फिर से भरोसा जताया है.
BJP Candidate List 2024 – कैसरगंज और रायबरेली में सस्पेंस बरकरार
आपको बता दें बीजेपी ने अबतक अपने 70 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जिन सीटों पर अभी एलान बाकी है वो हैं फिरोजाबाद, देवरिया, कैसरगंज , रायबरेली और भदोही लोकसभा सीट.
कैसरगंज सीट से बहुबली बृज भूषण शरण सिंह सांसद है और वो अपनी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है तो रायबरेली जो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट है उसपर बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारने से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम के एलान का इंतज़ार करना चाहती है.
यूपी में बीजेपी 80 में से 74 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
यूपी में बीजेपी ने पहली सूची जो 2 मार्च को आई थी उसमें 51 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया था. वहीं 24 मार्च को आई दूसरी सूची में 12 नामों का एलान किया गया था. जिसको मिला के 80 में से 63 सीटो पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया था. बुधवार यानी 10 अप्रैल को आई एक और सूची में सात प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है जिसे मिलाकर अबतक बीजेपी ने 70 नामों का एलान कर दिया है.
आपको बता दें बीजेपी यूपी में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और अपना दल सोनेलाल पटेल एवं निषाद पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही. यहां बीजेपी 74 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी 6 सीटो पर चुनाव मैदान में है. बीजेपी ने रालाद को 2 सीट बिजनौर और बागपत दी है, जबकि सुभासपा को घोसी सीट दी गई है. इसी तरह निषाद पार्टी को संतकबीनगर (अपने सिंबल पर ) और अपना दल सोनेलाल को रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर सीट दी है.
ये भी पढ़ें-