नई दिल्ली :BJP Candidate 5th List लोकसभा 2024 के लिए आज बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम की पांचवी लिस्ट जारी की. आज बीजेपी ने जो पांचवी लिस्ट जारी की है उसमें उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीट और बिहार की 15 लोकसभा सीटों के साथ देश भर के कुल मिलकार 111 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया .इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं. जैसी की हाल के दिनों में चर्चा थी कि एक्टर कंगना रनौत बीजेपी से चुनाव लड़ सकती है, इस खबर पर आज मुहर लग गई है. कंगना रनौत हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.
BJP Candidate 5th List में यूपी के 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
वहीं आज की लिस्ट में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये जिसमें मेरठ सीट पर टीवी कलाकार अपुण गोविल को उतारा गया है .वहीं पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है. मां मेनका गाधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश में जिन 13 लोकसभा सीटों के लिए टिकटों का ऐलान हुआ वो हैं
सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (सुरक्षित ) से अनूप वाल्मिकी बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार,पीलीभीत से जतीन प्रसाद (वरुण गांधी का टिकट कटा), सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बारंबाकी (अजा) से राजरान रावत, बहराइच से अरविंद गोंड के नाम शामिल हैं.
BJP 5th list for loksabha 2024
बिहार के 15 उम्मीवारो के नामों का ऐलान
बीजेपी की पांचवी सूचि में बिहार के 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदावारों की घोषणा की गई है. पटना साहिब से एक बार फिर से रविशंकर प्रसाद को उतारा गया है वहीं बेगुसराय से गिरीराज सिंह रीपीट हुए हैं. बक्सर से केंद्रीय मंत्री रहे अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह पर मिथिलेश को टिकट दिया गया है.
आज घोषित उम्मीदवारों के नाम
पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह,मधुबनी से अशोक कुमार यादव,अररिया से प्रदीप कुमरा सिंह,दरभंगा से गोपालजी ठाकुर,मुजफ्फरपुर से राजबूष निषाद,महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रुढ़ी,उजियारपुर से नित्यानंद राय,बेगुसराय से गिरिराज सिंह, पटन साहिब से रविशंकर प्रसाद,पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव,आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी औऱ सासाराम से शिवेश राम.