2019 में “मैं भी चौकीदार” की तर्ज पर 2024 के लिए बीजेपी को अपना नया हैशटैग “मोदी का परिवार” मिल गया है. BJP नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट के बायो में बदलाव करते हुए उसमें “मोदी का परिवार” जोड़ लिया है. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने बदले अपने बायो में अपने नाम के आगे लिखा, “मोदी का परिवार”.
लालू यादव ने कहा था-आपके पास परिवार नहीं है
आपको बता दें कल यानी रविवार को पटना के गांधी मैदान की रैली में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने PM मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी. लालू यादव ने कहा था, ‘मोदी कोई चीज है क्या है. ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास परिवार नहीं है. आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में दाल-बाढ़ी छिलवाता है. आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलावाया? राम-रहीम के बंदों में, देश में नफरत फैला रहे हैं.”
पीएम मोदी का लालू यादव को जवाब
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते.’
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है… pic.twitter.com/ZlpGLxsILW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है-सुधांशु त्रिवेदी
वहीं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कल लालू प्रसाद यादव द्वारा एक बहुत ही निचले स्तर के शब्द प्रयोग किए गए हैं, जो बहुत ही दुखद और कष्टकारक है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार के विषय में बात कही. पीएम नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है…जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं. ये उनका परिवार है… जब उन्होंने खुद को देश के लिए समर्पित करने के लिए अपना परिवार छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है.”
#WATCH बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कल लालू प्रसाद यादव द्वारा एक बहुत ही निचले स्तर के शब्द प्रयोग किए गए हैं, जो बहुत ही दुखद और कष्टकारक है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार के विषय में बात कही। पीएम नरेंद्र मोदी के… pic.twitter.com/GmHF7Awl39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं-विजय सिन्हा
बिहार बीजेपी ने भी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर तल्ख जवाब देते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी और वंशवादी बताया है. ‘पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं’ वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं. ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं. वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं. वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं…”
#WATCH बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ‘पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं’ वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं। ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं। वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं। वह कहीं न कहीं… pic.twitter.com/RNIgYKjok1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
असल में पीएम मोदी के अपनी पत्नी को छोड़ने को लेकर विपक्ष हमेशा हमलावर रहा है. विपक्ष के हमलों के दबवा में अब बीजेपी इसे एक भावनात्मक मुद्दे की तरह इस्तेमाल करना चाहती है दिस तरह उसने 2019 में मैं भी चौकीदार को इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav: मोदी के खिलाफ बोलने पर लालू-तेजस्वी पर होगा केस, बीजेपी युवा प्रदेश प्रवक्ता ने दी लिखित शिकायत