गुजरात के सूरत कोर्ट में सजा सुनाए जाने और उसके बाद जमानत मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत ज़िला अदालत से रवाना हो गए है. गुरुवार को कोर्ट ने राहुल गांधी को उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था. और 2 साल की कैद की सज़ा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें ज़मानत मिल गई.
#WATCH गुजरात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत ज़िला अदालत से रवाना हुए। उन्हें आज कोर्ट ने एक मामले में 2 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें ज़मानत मिल गई।
राहुल गांधी को उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। pic.twitter.com/my0R6pTfUl
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
बीजेपी ने साधा राहुल गाधी पर निशाना
राहुल गांधी को पहले सजा और फिर जमानत मिलने पर बीजेपी नेताओं ने उनपर जमकर हमला किया. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया. सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सज़ा सुनाई जानी चाहिए.”
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, “राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है. उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया. उनकी पार्टी भी डूब रही है.”
इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने भी राहुल गांधी को लेकर कहा कि, “आज संसद में कांग्रेस हंगामा कर रही थी कि राहुल गांधी को बोलने दिया जाए जबकि राहुल गांधी यहां मौजूद भी नहीं थे…कोर्ट ने अब तय कर लिया है सजा तो उन्हें मिलेगी. वे(राहुल गांधी) बार-बार ग़लत बोलते हैं, ये सबको पता चल गया है.”
छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया राहुल का बचाव
वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का बचान करने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सामने आए. रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मीडिया को भी दबाने की कोशिश है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया राहुल गांधी का बचाव कहा,”उन्हें ज़मानत मिल गई है।ये(BJP) लोग पहले जज को बदलते गए,हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं. कानून के तहत ही हम लड़ेंगे.”