Delhi New CM : दिल्ली में मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज शाम बीजेपी हेडक्वाटर में विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें दिल्ली में बीजेपी के निर्वाचित सभी विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चयन के लिए दो सदस्यों को प्रयवेक्षक के तौर पर तैनात किया है. बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद और ओपी धनकड़ को दिल्ली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये दोनों पर्यकेक्षक आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के लिए नामों का प्रस्ताव रखेंगे.
Delhi New CM के चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक तय
भाजपा के दोनो प्रर्यवेक्षकों के नाम पीएम आवास पर हुए बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तय किया गया है . आज शाम विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों के द्वारा सीएम के नाम के प्रस्ताव के बाद सभी विधायक उपराज्यपाल के पास जायेंगे और सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे,फिर एलजी विधायक दल के नेता के सरकार बनाने के लिए न्योता देंगे और गुरुवार 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक कल सीएम के साथ साथ 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
गुरुवार को रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह
27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाने वाली बीजेपी ने दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान में भव्य समारोह रखा है जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल होंगे. आम लोगों के लिए रामलीला मैदान में 30 हजार कुर्सियां लगाई गई है. बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण समारोह को ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ का नाम दिया है.
दरअसल चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र ‘विकसित दिल्ली संकल्प’ में वादा किया था कि जब दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी, तो वो “दिल्ली को एक नई दिशा देगी.” यही वजह है कि बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण समारोह को ये नाम दिया है.
ये भी पढ़े :- Delhi New CM: शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू, शाम 7 बजे होगी भाजपा…