Sunday, September 8, 2024

Bike Market : BAJAJ CNG BIKE के लिए पंजीकऱण शुरु,जानिये जुलाई में किस किस कंपनी की बाइक/टू-व्हीलर की हो रही है लांचिंग

Bike Market : BAJAJ CNG BIKE – टू व्हीलर व्हीकल के बाजार के बादशाह बजाज ने CNG बाइक के लिए पंजीकऱण शुरु कर दिया है. ये पंजीकऱण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरु है. बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. बजाज का दावा है कि उनकी ये बाइक  दुनिया की पहली CNG बाइक होगी. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर CNG बाइक स्पेक्स का अभी पूरी तरह से  खुलासा नहीं किया है, हलांकि ये बाइक उन शहरो में तो काफी काम की होगी जहां सीएनजी उपलब्ध है लेकिन पूरे भारत में सब जगह नहीं.  CNG पंप्स कमी और सीमित संख्या को देखते हुए इस बाइक को पूरे भारत में एक साथ लांच करने की जगह चरणबद्ध तरीके से भी लॉन्च किया जा सकता है.

Bike Market : इस महीने बाजार में आ रही है कौन कौन सी बाइक  ?

आइये आपको बताते है कि जुलाई के महीने में कौन कौन सी कंपनी बाइक या टू व्हीलर लेकर मार्केट में आने वाली है 

5 जुलाई को Bajaj की CNG बाइक होगी लांच

टू व्हीलर कंपनी बजाज  देश की पहली सीएनजी बाइक लांच करने के लिए तैयार है. ये बाइक डुअल फ्यूल सेटअप के मामले में अनोखी बाइक होगी.हलांकि कंपनी ने इस बाइक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरुर कहा है कि पेट्रोल के मुकाबले इस बाइक की रनिंग कॉस्ट कम होगी.

17 जुलाई को Royal Enfield Guerrilla 450 होगी लांच

Royal Enfield हिमालयन के बाद रॉयल इनफील्ड गुरिल्ला 450 रोडस्टर लिक्विड-कूल्ड शेरपा की 450 वाली मोटर का इस्तेमाल करने वाली दूसरी बाइक होगी. इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है लेकिन कुछ लीक तस्वीरों के मुताबिक ये बाइक बहुत ही आकर्षक दिखाई देने वाली है.इस बाइक में कंपनी टेलिस्कोपिक फोर्क के रूप में इजी हार्डवेयर दे रही है और ये बाइक एलॉय व्हील्स पर चलने वाली बाइक होगी. लोगों को इस बाइक के बारे मे जानने का बेसब्री से इंतजार है.

24 जुलाई को BMW CE 04 टू व्हीलर स्कूटर की लांचिंग

 

BMW अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 के  साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाजार में उतरने के लिए तैयार है. हालांकि ये बाइक शौकिनों के लिए एक तोहफा होगी लेकिन इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी. इस स्कूटर में 8.9kWh की बड़ी बैटरी होगी. इस दमदार बैटरी और मोटर के कारण स्कूटर की टॉप स्पीड 120kph से ज्यादा रहने वाली है. BMW का ये स्क्कूटर 179 किलोग्राम वजन का है. इसकी वजह भारतीय बाजार में चल रही पल्सर के बराबर होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news