Bijapur gunfight: बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया.
पुलिस ने एक बयान में बताया कि, माओवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया अभियान
यह मुठभेड़ गंगलूर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत मुंगा गांव के जंगलों में हुई. बयान में कहा गया, “जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम मुंगा क्षेत्र में कई माओवादी नेताओं की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी.
इस अभियान में डिवीजनल कमेटी के सदस्य दिनेश मोडियम, कंपनी कमांडर वेल्ला और 30-40 कैडर भी मौजूद थे, ” गश्ती दल ने इलाके की घेराबंदी करने का प्रयास किया, तभी गोलीबारी शुरू हो गई.
Bijapur gunfight: पुलिस को मुठभेड़ स्थल से क्या मिला
बयान में कहा गया कि, “गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक माओवादी का शव, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक आईईडी, को सक्रिय करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छह रिमोट स्विच और माओवाद से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की.”
मृतक माओवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया, “घायल सुरक्षाकर्मियों की पहचान डीआरजी के कांस्टेबल मंगलम कुडियम और राजेश्वर शोरी के रूप में हुई है.”
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha: किरेन रिजिजू ने शुरु की नई बहस, क्या अब मुद्दा किसान का बेटा बनाम दलित नेता हो जाएगा