Bijapur attack: सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक चालक शहीद हो गए.
Bijapur attack: बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ बलास्ट
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ. आईजी ने बताया कि दंतेवाड़ा के डीआरजी के जवान संयुक्त अभियान के बाद स्कॉर्पियो में सवार होकर लौट रहे थे. आईजी बस्तर ने बताया कि संयुक्त अभियान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर का था.
26 अप्रैल, 2023 को दंतेवाडा में सुरक्षाकर्मियों के काफिले को उडाया गया था
पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राज्य पुलिस की इकाई डीआरजी पर माओवादी हमला पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर सबसे बड़ा हमला है. 26 अप्रैल, 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले में शामिल वाहन को नक्सलियों द्वारा उड़ा दिए जाने के बाद दस पुलिस कर्मियों और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी.
शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में शनिवार को शुरू हुए अभियान में एक शव बरामद होने के साथ ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार शाम को उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि रविवार को पहले चार नक्सली मृत पाए गए, जबकि बाद में एक और शव बरामद किया गया.
अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम भी शहीद हो गए. अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शुरू किए गए अभियान में चार जिलों – नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा – के डीआरजी और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे.
3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. पुलिस के अनुसार पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें-Congress’ promise: अगर पार्टी जीती तो ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मासिक भत्ता देगी