Sunday, February 23, 2025

मणिपुर हिंसा मे दो बिहारी मजदूरों की हत्या पर सीएम ने जताया दुख, परिवार को दी 2-2 लाख का सहायता राशि

Bihari laborer Killed in Manipur : मणिपुर में जारी हिंसा के दौरान बिहार के  दो मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. शनिवार की शाम  हथियारों से लैश उग्रवादियों ने दोनों मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया. गोपाल गंज के रहने वाले दोनों मजदूरें को परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोनों मजदूरों की उम्र महज 18 सैल और 17 साल थी.  घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है.

Bihari laborer Killed : सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे संदेश में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “मणिपुर में उग्रवादी हिंसा में गोपालगंज जिले के रहने वाले लक्ष्मण कुमार जी और दशरथ कुमार जी की हत्या से मर्माहत हूं. ये घटना काफी दुःखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. मृत स्वर्गीय लक्ष्मण कुमारजी और स्व दशरथ कुमारजी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रू देने का निर्देश दिया है.”

सीएम नीतीश ने दोनों पीडित परिवालो को 2 -2 लाख रुपये की सहयाता राशि देने की घोषणा की है, वहीं अधिकारियों को दोनो मजदूरों के शवों को मणिपुर से उनके घर पहुंचाने का इंतजाम करने के आदेश दिये हैं.

श्रमिको के परिवारो को दिया जाये हर संभव मदद-सीएम नीतीश 

सीएम नीतीश ने दोनों पीडित परिवारों के लिए श्रम संसधान विभाग और समाज कल्याण विभाग को आदेश दिया है कि नियमों के मुताबिक जो भी अन्य लाभ मिलते हैं, उन्हें दिये जाये. सीएम ने दिल्ली में बिहार के स्थानीय आयुक्त को हालात की जानकारी लेने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है,साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

गोपालगंज के दोनों मजदूर लक्षमण कुमार (उम्र 18 साल ) और दशरथ कुमार (उम्र 17 साल) मणिपुर के काकचिंग जिले में कामकाज के लिए गये थे. शनिवार की शाम को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने इन दोनों मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना करीब शाम 5.20 बजे काकचिंग-वबगई रोड पर केइराक पंचायत कार्यालय के पास हुई. इनकी पहचान 18 वर्षीय सुनालाल कुमार (लक्षमण कुमार) और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में हुई है. दोनों यहां भवन निर्माण के क्षेत्र में मजदूरी करते थे और मैतेई-बहुल इलाके काकचिंग में किराए के मकान में रहते थे.  पुलिस के मुताबिक दोनों जब शाम को काम से लौट रहे थे, जब उन पर उग्रवादियों ने  गोलीबारी की , जिसमें दोनो की मौत हो गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news