Wednesday, January 28, 2026

हाथियों के साथ वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, हाथी ने पटककर मार डाला

मरकच्चो: लोगों में सोशल मीडिया पर वायरल होने और ट्रेडिंग स्टार बनने का ऐसा भूत सवार है कि लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. कई बार वह अपनी जान भी खतरे में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड के कोडरमा से सामने आया है. जहां एक युवक मरकच्चो थाना क्षेत्र के सलैया पहाड़ी के जंगल में हाथियों के झुंड को देखकर उनके साथ सेल्फी लेने लगा और रील बनाने लगा. इतने में हाथी उसके पास आ गए और उसे कुचल डाला. इससे उसकी मौत हो गई.

मरकच्चो थाना क्षेत्र के चोपना डीह पंचायत के बेलडीह गांव के रहने वाले 30 साल के सद्दाम अंसारी की इस हादसे में मौत हो गई. दरअसल, सलैया पहाड़ी के जंगल में हाथियों के आने की जानकारी सद्दाम अंसारी को मिली. ऐसे में वह अपने दो और दोस्तों के साथ हाथी को देखने के लिए पहाड़ी पर पहुंच गया. जंगली हाथी देख सद्दाम अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा और साथ-साथ रील्स भी बनाने लगा.

हाथी ने पैरों से कुचल दिया

इसी बीच एक हाथी उग्र हो गया और वह उनकी तरफ दौड़ने लगा. सद्दाम के दोनों दोस्त किसी तरह हाथी से पीछा छुड़ाते हुए भाग निकले. लेकिन सद्दाम का पैर झाड़ियां में फंस गया और वह वहीं जमीन पर गिर गया. इसके बाद हाथी ने उसे पटका और बुरी तरह अपने पैरों से कुचल दिया. हाथी के जाने के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सद्दाम को इलाज के लिए कोडरमा अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई.

पहले चार ग्रामीणों की मौत

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सद्दाम अंसारी मार्बल मिस्त्री का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह मोहर्रम के मौके पर अपने गांव आया था. जंगली हाथी को देखकर वीडियो बनाने के चक्कर में हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे सद्दाम की मौत हो गई. कोडरमा जिले की इस घटना से पहले झारखंड के सिमडेगा और गुमला जिले में मार्च महीने में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए एक के बाद एक चार ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला था.

Latest news

Related news