Sunday, July 6, 2025

World AIDS Day 2023: लखीसराय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस,जागरुकता के लिए निकाली रैली

- Advertisement -

संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय :  World AIDS Day पर देश-दुनिया के कोने-कोने में लोगों को एड्स को लेकर जागरूक किया जाता है. आज पूरी दुनिया में एड्स दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया के कोने कोने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आपको बता दे कि 1988 के बाद से हर साल 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार को कम करना और लोगों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है.

World AIDS Day 2023
                                                     World AIDS Day 2023

लखीसराय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

वही लखीसराय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई,द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया गया. रैली के माध्यम से एड्स से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली सदर असपताल से निकलकर नगर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुआ. इस मौके पर सिविल सर्जन ने एचआईवी से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए. एचआईवी पीड़ितों को सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता व चिकित्सा सुविधा की भी जानकारी दी.

World AIDS Day क्यों मनाई जाती है?

एड्स दिवस का उद्देश्य एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करना है. एड्स को लेकर हमारे समाज में कई मिथक हैं और बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. एड्स दिवस पर इन मिथकों को दूर करने और लोगों को एड्स के बारे में सही जानकारी देने का प्रयास किया जाता है. लोगों में एचआईवी पॉजिटिव लोगों को लेकर कई गलत अवधारणाएं होती हैं, इस दिन उन्हें भी दूर करने की कोशिश की जाती है. भारत सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत को एड्स मुक्त बनाना है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार कई कार्यक्रम चला रही है. इन कार्यक्रमों के तहत एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने, एचआईवी पॉजिटिव लोगों का इलाज करने और उन्हें समाज में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news