Tuesday, April 29, 2025

झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा हुई फेल, हर दिन दरिंदगी की नई घटना

झारखंड सरकार एक तरफ बेटियों को पढ़ने और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ‘मईया सम्मान योजना’ सहित कई जनकल्याणकारी योजना चला रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार राज्य में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. हर दिन राज्य के किसी न किसी जिले में महिलाओं और नाबालिग बेटियों को दरिंदे अपनी हवस का शिकार बना रहें और हत्या जैसे खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

गुमला जिला में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. वहीं दूसरी तरफ इस घटना से प्रशासन में खलबली मचा गई. दरअसल, गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र के टुकु टोली स्थित एक खेत में एक युवती का शव मिला. युवती की हत्या गला रेत कर की गई. वहीं हत्या के बाद उसकी लाश को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. लगभग 20 से 22 वर्षीय युवती की अधजली लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया.

दुष्कर्म कर शव को जलाया
शव को देख यह आशंका जताई जा रही कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई. इसके बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए उसकी लाश को जलाने का प्रयास किया गया. युवती की लाश बुरी तरफ जल हुई पाई गई है. वहीं शव के शिनाख्त में पुलिस जुट गई है.

प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या
मामले के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम का भी गठन कर दिया गया. फिलहाल इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा और आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग या फिर किसी अन्य वजह से दरिंदों ने बेरहमी से मौत के घाट उतारा है.

वहीं इस घटना से महज कुछ दिन पहले ही राज्य के खूंटी जिले के कर्रा थाना अन्तर्गत मुरहू इलाके से एक युवती की इसी तरह से बेरहमी से हत्या कर, उसके लाश को दरिंदो के द्वारा जला दिया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news