Friday, November 8, 2024

TTE Viral Video: बिना AC कोच का फाइन लिए छोड़ेंगे नहीं ठोक देंगे’,TTE की गुंडागर्दी हुई वायरल

गया : छठ पूजा के समय में बिहार के ट्रेनों में जमकर मानमानी चल रही है. कहीं यात्री मनमानी कर रहे हैं तो कही यात्रियों का टिकट चेक करने वाले TTE …TTE Viral Video

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जो गया जंक्शन का बताया जा रहा है. गया जंक्शन के TTE कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

TTE
TTE

इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक TTE महोदय हैं ,जिनसे एक यात्री अपनी टिकट को लेकर बात कर रहा है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस टीटीई के साथ कुछ और लोग भी  मौके पर चौका मारने में लगे हुए हैं.

रेलवे के टीटीई के साथ कुछ फर्जी टीटीई हैं, जो रेलयात्रियों के साथ टिकट को लेकर बुरा व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं. इस टीटीई की पहचान विपुल कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसने यात्री को धमकी देते हुए कहा कि वह इंसाफ नहीं नाइंसाफी करता है. वहीं एक फर्जी टीटीई ने कहा कि यात्री ठोक देगा.

मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया Viral Video

मौके पर मौजूद यात्री ने ये वीडियो बनाकर रेलवे को एक्स के जरिए शेयर कर दिया. इसके बाद डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने वीडियो की जांच करते हुए टीटीई विपुल कुमार सिंह पर कार्रवाई की और टीटीई विपुल कुमार को निलंबित कर दिया गया. वायरल वीडियो में एक यात्री के साथ जबर्दस्ती टिकट का फाइन जमा करने कहा और जब यात्री ने विरोध किया तो टीटीई ने ठोक देने की धमकी दी.

आपको बता दें की जिस व्यक्ति ने ठोक दने की बात कही उसकी पहचान बीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है लेकिन वो टीटीई नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही वह फरार है.

बताया जा रहा है कि यात्री जनरल टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा कर रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उसे टिकट जांच में पकड़ने के बाद गया जंक्शन पर टीटीई कार्यालय में लाया गया. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा कि यात्री स्लीपर कोच में सफर करने की बात कह रहा है तो वहीं फर्जी टीटीई जबरन एसी कोच में यात्रा करने की बात कह रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्री ने जब  फाइन देने पर असमर्थता जताई तो फर्जी टीटीई और असली टीटीई ने उसकी पत्नी को लेकर गाली गलौज की . यात्री की पिटाई भी कर दी. फर्जी टीटीई वीडियो में साफ बोल रहा है जो तुम्हारा टिकट है, उसे भी फाड़ देंगे और कहेंगे कि तुम्हें एसी कोच से पकड़ा गया है. बिना एसी कोच का फाइन दिए छोड़ेंगे नहीं ठोक देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news