Saturday, July 5, 2025

दूल्हा निकला दिलफेंक! बनने वाली सास संग फरार, पुलिस ढूंढ रही ‘लव स्टोरी’ की लोकेशन

- Advertisement -

Aligarh Love Story : अलीगढ़ के सास-दामाद केस में मंडराक थाने के DSP महेश कुमार ने अहम जानकारियां दी हैं. दोनों की लोकेशन को लेकर उन्होंने बताया कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों फिलहाल कहां हैं. लेकिन सास संग भागा दामाद राहुल ट्रेनों में चेन बनाने का काम करता है. इस लिहाज से वो काम के चलते कई राज्यों में रह चुका है. वो बिहार, बंगाल, गुजरात और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में रह चुका है. इसलिए पुलिस की तीनों टीमें हर उन राज्यों में जाकर उनकी तलाश कर रही हैं, जहां से राहुल का लिंक कभी रह चुका है.

Aligarh Love Story : शादी की शॉपिंग करने निकला दूल्हा सास संग फरार 

डीएसपी की मानें तो- 6 अप्रैल को राहुल घर से ये बोलकर निकला था कि वो शेरवानी खरीदने जा रहा है. उसे गांव के ही दो लोगों ने कासगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वो यहां ट्रेन पकड़कर भागा है. यहां वो अपनी होने वाली सास अपना से मिला. फिर दोनों गायब हो गए. हम इलाके के सीसीटीवी कैमरों को अच्छे से खंगाल रहे हैं. दोनों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.

जबकि, फरार महिला के पति का कहना है कि राहुल के दोस्तों ने ही उसे भगाने में मदद की है. महिला के पति जितेंद्र ने कहा- दूल्हे राहुल के दोस्तों ने ही दोनों को भगाने में मदद की है. राहुल के दोस्तों ने बाइक देकर कासगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया. फिर वो वहां से भाग गए. राहुल पहले गुजरात में रहता था. वो वहां हो सकता है. इसलिए पुलिस को उन्हें वहां जरूर तलाश करना चाहिए.

मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने बताया, राहुल पहले फेरी लगाता था. उसने मुझे बताया था कि वह बिजनेस करता है, लेकिन हकीकत यह है कि उसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है. मेरे पास उससे जुड़ी बस इतनी ही जानकारी है.

16 अप्रैल को होनी थी शादी

मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल के साथ होनी थी लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास अपना के साथ भाग गया. दोनों परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. साथ ही राहुल की मदद करने वाले दोस्तों की भी पहचान की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news