Friday, May 9, 2025

दिल्ली-NCR में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, अलर्ट पर एजेंसियां

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम अपने अलग-अलग रूप दिखा रहा है. देश के कई मैदानी राज्यों में मॉनसून से पहले आंधी और बरसात देखने को मिल रही है. पहाड़ों पर भी मौसम का रौद्र रूप नजर आ रहा है. वहीं दिल्ली में आज एक बार फिर मौसम खराब रहने वाला है. यूपी में भी विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में बहुत हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बादलों की गरज सुनाई दे सकती है. बिजली चमक सकती है. दिल्ली में में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 से 36 डिग्री और 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच है. कल और परसौं राजधानी में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी हो सकती है.

आज यूपी में बारिश
उत्तर प्रदेश में तेज धूप लोगों को परेशानी में डाल रही है. हालांकि रात के समय हवा चल रही है, तो मौसम बहुत हद तक अच्छा हो जा रहा है. प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और हवा देखने को मिल सकती है. इसी क्रम में आज पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बरसात हो सकती है. गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है. कल और परसौं भी पश्चिमी यूपी में यही देखने को मिल सकता है.

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. आज राज्य के मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, और दरभंगा जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं झारखंड में बारिश के बाद अब आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी और हीट वेव लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

राजस्थान में चलेंगी तेज हवाएं
राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी और बाररिश का दौर जारी रहने वाला है. राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी चल सकती है. राज्य में आगामी पांच से छह दिन भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

एमपी में ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश की राजधानी समेत कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं कुछ जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

पहाड़ों पर मौसम का रौद्र रूप

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की बात कही गई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी जिलों में बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम का दौर जारी है. राज्य के ज्यादातर जिलों के लिए 10 मई तक तेज हवाएं चल सकती हैं. आंधी-तूफान के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news