Tuesday, August 5, 2025

बिहार में मौसम का कहर जारी, बिजली गिरने से दो की मौत

- Advertisement -

बिहार : बिहार के गई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव हो रहा है. मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से भागलपुर, जहानाबाद और नालंदा में बाढ़ के हालात बन गए हैं. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश की वजह से ये स्थिति हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा और वैशाली जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है. विभाग के अनुसार, इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, सीतामढ़ी, पटना, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास, बांका, गया, दरभंगा, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीवान, गोपालगंज, नवादा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय और शेखपुरा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

समस्तीपुर में ठनका गिरने से किसान की मौत
वहीं, समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में बुधवार शाम खेत में काम कर रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 8 निवासी मंजय लाल राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी सुगनी देवी के साथ बाया नदी किनारे खेत में मिर्च तोड़ रहा थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ और घटना घटी.

औरंगाबाद में भी एक किसान की मौत
औरंगाबाद में ठनका की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव की है. हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक 36 वर्षीय सुभाष धान की रोपनी के लिए अपने खेतों को तैयार कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वह आ गया. आनन फानन उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news